भारत ने समय पर किया संयुक्त राष्ट्र की बकाया रकम का भुगतान, UN ने क​हा- शुक्रिया

Edited By vasudha,Updated: 11 Jan, 2020 05:35 PM

india paid the united nations dues on time

संयुक्त राष्ट्र ने अपने नियमित बजट योगदान का पूर्ण भुगतान करने को लेकर भारत को धन्यवाद दिया है और इसी के साथ भारत 193 देशों वाले इस वैश्विक निकाय को निर्धारित समय सीमा के अंदर योगदान करने वाला चौथा देश बन गया है। भारत ने दस जनवरी को 23,396,496 डॉलर...

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र ने अपने नियमित बजट योगदान का पूर्ण भुगतान करने को लेकर भारत को धन्यवाद दिया है और इसी के साथ भारत 193 देशों वाले इस वैश्विक निकाय को निर्धारित समय सीमा के अंदर योगदान करने वाला चौथा देश बन गया है। भारत ने दस जनवरी को 23,396,496 डॉलर का भुगतान किया और वह एक फरवरी, 2020 तक अपना पूर्ण बजट भुगतान करने वाला चौथा देश बन गया।

 

यह समय सीमा वित्तीय विनियमन के तहत तय की गयी है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफेन दुजार्रिक ने शुक्रवार को कहा, कि आज चौथे देश के भुगतान करने के साथ ही हम आर्मेनिया, पुर्तगाल और यूक्रेन को फिर से धन्यवाद देते हैं और अब भारत को भी धन्यवाद देते हैं। समय से भुगतान के संबंध में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने अपने नियमित बजट योगदान के पूर्ण भुगतान से जुड़े ‘यूएन 2020 ऑनर रॉल' का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि बहुत कम ही ने ही भुगतान किया है। उम्मीद है कि और कई भी ऐसा करेंगे।

 

 दुजार्रिक ने कहा कि 2019 के समापन के साथ उस साल के लिए संयुक्त राष्ट्र में 146 सदस्य देशों ने पूर्ण भुगतान किया। वीरवार को दस सदस्य देशों-- मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कोमोरोस, गाम्बिया, लेबनान, लेसोथो, साओ टोम एंड प्रिसिंप, सोमालिया, टोंगा, वेनेजुएला और यमन पर अब भी बकाया है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!