भारत को रणनीतिक बैचेनी त्याग, बेल्ट एंड रोड पहल का हिस्सा बनना चाहिए: चीनी मीडिया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jul, 2017 06:41 PM

india should shed strategic anxiety join belt and road initiative

चीन की सरकार संचालित सरकारी एजेंसी ने भारत और चीन के बीच सिक्किम सेक्टर में जारी तनातनी के बीच आज कहा कि भारत को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को ...

बीजिंग: चीन की सरकार संचालित सरकारी एजेंसी ने भारत और चीन के बीच सिक्किम सेक्टर में जारी तनातनी के बीच आज कहा कि भारत को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे को लेकर अपनी रणनीतिक बैचेनी त्याग देनी चाहिए और प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि भागीदार बनना चाहिए।  


भारत को रणनीतिक बैचेनी त्यागनी चाहिए
शिन्हुआ में आए लेख इंडियाज चाइना-फोबिया माइट लीड टू स्ट्रैटजिक मायोपिया में भारत द्वारा मई में चीन में हुए बेल्ड एंड रोड फोरम(बीआरएफ)सम्मेलन का बहिष्कार करने की आलोचना करते हुए भारत से चीन को लेकर अपनी बेचैनी का त्याग करने को कहा गया। भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीआेके)से गुजरने वाले 50 अरब डॉलर की लागत से बन रहे चाइना-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे(सीपीईसी)से जुड़ी संप्रभुता संबंधी चिंताओं को लेकर बीआरएफ का बहिष्कार किया था। 


इसके बाद भारत ने कहा था कि चीन की महत्वाकांक्षी पहल इस तरह से आगे बढ़नी चाहिए कि उससे संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो। लेख में सीपीईसी का नाम नहीं लिया गया लेकिन मूल बेल्ड एंड रोड पहल की तरफ संकेत किया गया।  शिन्हुआ के लेख को सरकारी रूख समझा जाता है। इसमें कहा गया, रणनीतिक असहजता के बावजूद भारत के लिए चीन को लेकर अपनी बेचैनी से उबरना और पहल का गहराई से आकलन करना, उसके संभावित लाभों को पहचानना तथा अवसरों का लाभ उठाना जरूरी है।


लेख में भारत स्थित चीनी दूतावास के उप मिशन प्रमुख लियू जिन्सोंग के भाषण का हवाला देते हुए कहा गया, प्राचीन सभ्यताओं एवं समृद्ध इतिहास वाले दोनों देश प्रतिद्वंद्वियों की बजाए सहयोगी बन सकते हैं। जिन्सोंग ने अपने भाषण में कहा था कि एशिया का आकाश एवं समुद्र इतने बड़े हैं कि ड्रैगन(चीन)और हाथी(भारत)साथ नाच सकते हैं जिससे सच्चे अर्थों में एक एशियाई युग की शुरूआत होगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!