अमेरिकी हिरासत केंद्र में रखे गए भारतीय आव्रजकों से मिल सकेंगे उनके वकील

Edited By Isha,Updated: 26 Jun, 2018 03:11 PM

indian attorneys in us custody center can meet their lawyers

अमेरिका के एक न्यायाधीश ने ऑरेगन की संघीय जेल में रखे गये 52 भारतीयों समेत 120 आव्रजकों को, तत्काल वकीलों को उनसे मिलने की इजाजत देकर कानूनी सहायता मुहैया कराये जाने का आदेश दिया है। मीडिया में ऐसी खबर आयी है।  अमेरिकी की दक्षिणी सीमा से देश में

वाशिंगटनः अमेरिका के एक न्यायाधीश ने ऑरेगन की संघीय जेल में रखे गये 52 भारतीयों समेत 120 आव्रजकों को, तत्काल वकीलों को उनसे मिलने की इजाजत देकर कानूनी सहायता मुहैया कराये जाने का आदेश दिया है। मीडिया में ऐसी खबर आयी है।  अमेरिकी की दक्षिणी सीमा से देश में अवैध रुप से दाखिल होने के आरोप में करीब 100 भारतीय हिरासत में लिये गये हैं। इनमें से अधिकतर पंजाब के हैं।  अधिकारियों के अनुसार करीब 40-45 भारतीय दक्षिणी अमेरिकी राज्य न्यू मैक्सिको के संघीय हिरासत केंद्र में हैं जबकि 52 भारतीय ऑरेगन में हैं। इन 52 लोगों में से ज्यादातर सिख एवं ईसाई हैं।

द पोर्टलैंड मरकरी की खबर है कि ऑरेगन संघीय न्यायाधीश ने शेरिडैन जेल में रखे गये आव्रजकों के लिए तत्काल कानूनी सहायता मंजूर कर ली है।  अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश माइकल सिमोन ने कल गैर लाभकारी संगठनों अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन और इन्नोवेशन लॉल लैब की मांग मंजूर की जिनके वकीलों को शेरिडैन जेल में रखे गये आव्रजकों से मिलने नहीं दिया गया था।  सिमोन ने कहा , ‘‘ हम कानून के शासन से चलने वाले देश हैं। कानून का शासन हमारे सबसे बड़े सिद्धांतों में से एक है। हम एक ऐसे देश हैं जो कानून के शासन के अंतर्गत रहता है , और कानूनी पैरवी का अधिकार एक ऐसा अधिकार है जिसे जरुरत के अनुसार मान्यता दी गयी है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!