ये बिहारी बाबू अमरीका में मेयर पद की दौड़ में शामिल

Edited By ,Updated: 26 Oct, 2016 12:30 PM

indian man dr syed running for mayor in america

भारतीय मूल के डॉ. सैयद ताज अमरीकी प्रांत मिशिगन में मेयर बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं

डेट्रायट : भारतीय मूल के डॉ. सैयद ताज अमरीकी प्रांत मिशिगन में मेयर बनने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। वह बिहार के मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके भाई सैयद शाहबुद्दीन सांसद रह चुके हैं।

71 साल के डॉ. सैयद  4 साल पहले प्रतिनिधि सभा की दौड़ में भी शामिल हो चुके हैं। हालांकि इसमें उनको कामयाबी नहीं मिली। अब वह डेट्रायट के उपनगर केंटन का मेयर बनने की दौड़ में शामिल हुए हैं। उन्होंने रिपब्लिकन के कब्जे वाले मेयर पद को डेमोक्रेट की झोली में डालने के लिए विभिन्न समुदायों से मदद मांगी है।

अगर 8 नवंबर को हाने वाले चुनाव में वह जीतते हैं तो मिशिगन में मेयर वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन जाएंगे। वह केंटन के सुपरवाइजर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। यह मेयर पद के समान माना जाता है। इस शहर की करीब एक लाख की आबादी में 7 हजार से अधिक भारतीय हैं। डॉ. सैयद ताज की बिहार के गया में परवरिश हुई। यहां से प्रारंभिक पढ़ाई करने के बाद उन्होंने रांची के सेंट जेवियर कॉलेज में दाखिला लिया। उन्होंने पटना मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री ली। वह 1982 में पत्नी सोफिया के साथ मिशिगन आकर बस गए।



वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.