अमरीका में विमान हादसे में बाल-बाल बचा सिख डॉक्टर

Edited By ,Updated: 14 Dec, 2016 03:00 PM

indian origin doctor survives plane crash in us

अमरीका में एक सिख डॉक्टर तब एक विमान हादसे में बाल बाल बच गए जब उसने अपना विमान न्यूयार्क के पास एक समुद्र के मुहाने पर उतारा और इसके बाद वह और उनका...

न्यूयार्क:अमरीका में एक सिख डॉक्टर तब एक विमान हादसे में बाल बाल बच गए जब उसने अपना विमान न्यूयार्क के पास एक समुद्र के मुहाने पर उतारा और इसके बाद वह और उनका सह पायलट तैर कर सुरक्षित जगह पर पहुंचे।वुडबरी में रहने वाले 48 साल के चिकित्सक इंद्रपाल छाबड़ा और कोरम में रहने वाले उनके सहपायलट डेविड तोबाकनिक(59)बीचक्राफ्ट बोनान्जा विमान उड़ा रहे थे तभी उसके इंजन में खराबी आ गई।

विमान ने लौंग आइलैंड के मैकआर्थर हवाईअड्डे से न्यूयार्क के कैलवर्टन के लिए उड़ान भरी लेकिन रविवार को लौंग आइलैंड साउंड(अटलांटिक महासागर का मुहाना)के पानी में गिर गया।अधिकारियों ने कहा कि विमान चला रहे दोनों लोग पानी में गिर गए और फिर तैरकर एक चट्टान पर पहुंचे। इसके बाद उन्हें शोरहम (गांव) के पास से बाहर निकाला गया।छाबड़ा ने कहा,‘‘हमने पानी में पूरे नियंत्रण के साथ विमान को उतारा,विमान सीधा नीचे नहीं गिरा था।’’ उन्होंने कहा कि विमान के नीचे गिरने तक वह असल में विमान उड़ा रहे थे।उन्हें प्रशिक्षण में यही चीज सिखाई जाती है कि विमान को अंत तक नियंत्रित करने की कोशिश करनी चाहिए और उन्होंने एेसा ही किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!