इंडोनेशिया सुनामीः लहरों में बह गया लाइव परफॉर्मेंस दे रहा बैंड व ऑडियंस, देखें खतरनाक वीडियो

Edited By Tanuja,Updated: 23 Dec, 2018 12:34 PM

indonesia tsunami deadly waves wipe out stage as band play

इंडोनेशिया में एक बार फिर सुनामी ने ऐसा कहर मचाया कि दर्नों लोगों कि मौत हो गई और 600 से अधिक घायल हो गए। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि काफी लोग मिसिंग भी हैं...

जकार्ताः वर्ष 2018 जाते हुए भी  रिंग ऑफ फायर कहे जानेवाले   इंडोनेशिया में  सुनामी  का कहर  बरपा गया।  ज्वालामुखी द्वीप सुंडा में आई इस सुनामी में अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है और 600 के घायल होने की खबर है। सुनामी की वजह से तटीय इलाके में बड़ी इमारतें जमीन में मिल गई। समुद्र में चट्टानों के खिसकने के कारण सुनामी आई।  मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि काफी लोग अभी मिसिंग हैं। सुनामी का एक खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसे देख कर दिल दहल जाएगा। वीडियो में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान इंडोनेशिया का एक फेमस पॉप बैंड लहरों की चपेट में आ गया।
PunjabKesariइस वीडियो में लोगों को चीखते और स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे बैंड सदस्यों को बहते देखा जा सकता है। इडोनेशया के 'सेवंटीन' नाम के इस पॉप बैंड ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उसके बास प्लेयर और रोड मैनेजर की मौत हो गई है। इसके अलावा बैंड के 4 सदस्य मीसिंग हैं। इनमें एक बैंड सिंगर रिफियन की पत्नी भी शामिल हैं। सिंगर ने अपन इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें वह रोते हुए अपनी पत्नी के लिए प्रार्थना करने की अपील कर रहे हैं।  बता दें कि इसी साल अक्तूबर में सुलवेसू द्वीप में आए भूकंप और सुनामी से मची तबाही 2000 के करीब लोग मौत का ग्रास बन गए से व हजारों लोग लापता हो गए थे । 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!