दरवाजा पूरी तरह बंद न होने के कारण इंडोनेशियाई विमान लौटा

Edited By ,Updated: 24 Feb, 2017 06:55 PM

indonesian passenger plane turns back to guangzhou cabin door not closed

चीन से बाली जा रहे एक इंडोनेशियाई यात्री विमान को उस समय वापस लौटने के लिए विवश होना पड़ा, जब चालक दल को यह पता चला कि विमान का एक दरवाजा पूरी...

जकार्ता:चीन से बाली जा रहे एक इंडोनेशियाई यात्री विमान को उस समय वापस लौटने के लिए विवश होना पड़ा,जब चालक दल को यह पता चला कि विमान का एक दरवाजा पूरी तरह बंद नहीं हो पाया है।इस विमान में कुल 192 लोग सवार थे।यह जानकारी एयरलाइन की आेर से आज दी गई।  


इंडोनेशिया की किसी एयरलाइन के सामने आई यह समस्या अब तक की समस्याओं में से सबसे हालिया है।इंडोनेशिया अपने हजारों द्वीपों से संपर्क के लिए वायु परिवहन पर बहुत हद तक निर्भर करता है लेकिन इसका सुरक्षा संबंधी रिकॉर्ड खराब रहा है और हाल के वर्षों में इसके विमान कई घातक दुर्घटनाओं के शिकार बने हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि विजया एयर द्वारा संचालित बोइंग 737 गुरूवार को 5 घंटे की उड़ान के तहत डेढ़ घंटे तक सफर कर चुका था।तभी उसमें लगी प्रणाली ने यह पाया कि विमान के अगले हिस्से में लगा यात्री द्वार पूरी तरह बंद नहीं हुआ है।सिस्टम उड़ान से पहले इसका पता नहीं लगा पाया लेकिन जब विमान हवा में था,तब इसका पता चला।’’इसके बाद विमान दक्षिणी चीन के शहर ग्वांगझोउ में ही लौट आया,जहां से उसने उड़ान भरी थी।इसके बाद दोबारा बाली के रिजॉर्ट द्वीप डेनपेसार के लिए उड़ान भरने से पहले विमान की 30 मिनट तक जांच की गई।उन्होंने कहा कि विमान में 180 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे।लेकिन विमान के लौटने के बाद बाली के लिए पुन: उड़ान भरने को तैयार होने पर लगभग 20 यात्रियों ने तय किया कि वे इस विमान से सफर नहीं करेंगे। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।विजया इंडोनेशिया के विभिन्न स्थानों और कुछ अंतर्राष्ट्रीय स्थानों के लिए विमान सेवा उपलब्ध करवाती है।विमान दुर्घटनाओं का निरीक्षण करने वाले ‘एविएशन सेफ्टी नेटवर्क’ के अनुसार,वर्ष 2008 के बाद से यह 3 दुर्घटनाएं झेल चुकी है।इन दुर्घटनाओं में विमान को भारी क्षति पहुंची थी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!