कोरियाई सम्मेलन में हिस्सा लेने किम पैदल जाएंगे दक्षिण कोरिया

Edited By Tanuja,Updated: 26 Apr, 2018 12:26 PM

inter korean summit kim jong un to cross border on foot

त्तर कोरिया के तानाशाह शास किम जोंग उन ऐतिहासिक अंतर कोरियाई सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 27 अप्रैल  को पैदल ही सीमा पार कर दक्षिण कोरिया जाएंगे । समाचार एजैंसी सिन्हुआ ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस के हवाले से बताया कि किम...

सियोल: उत्तर कोरिया के तानाशाह शास किम जोंग उन ऐतिहासिक अंतर कोरियाई सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 27 अप्रैल  को पैदल ही सीमा पार कर दक्षिण कोरिया जाएंगे । समाचार एजैंसी सिन्हुआ ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ब्लू हाउस के हवाले से बताया कि किम जोंग उन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से दोनों कोरियाई देशों को विभाजित करने वाली सैन्य सीमांकन रेखा (एमडीएल) पर शुक्रवार सुबह 9.30 बजे मुलाकात करेंगे। 

किम जोंग दोनों कोरियाई देशों को विभाजित करने वाले सीमावर्ती पनमुंजोम गांव के बीच मौजूद ब्लू पवैलियन्स के बीच से एक तंग गलियारे से होते हुए एमडीएल को पार करेंगे। इसके बाद दोनों नेताओं को सम्मेलन स्थल पीस हाउस की ओर जाते समय ऑनर गार्ड दिए जाएंगे। समाचार एजैंसी एफे के मुताबिक, किम जोंग उन 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति के बाद से दक्षिण कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले उत्तर कोरियाई शासक होंगे। सियोल सरकार का कहना है कि स्वागत समारोह और औपचारिक वार्ता के बाद सम्मेलन का पहला दौर सुबह 10.30 बजे शुरू होगा।

 उत्तर कोरिया की ओर से 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में देश के ऑनरेरी अध्यक्ष किम योंग नैम, विदेश मंत्री री योंग हो और किम की बहन किम यो जोंग भी हैं। किम यो जोंग उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी के प्रोपेगैंडा एंड एजिटेशन डिपार्टमेंट की निदेशक हैं. किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलिम्पिक खेलों के दौरान सियोल का ऐतिहासिक दौरा भी किया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!