Food Delivery Boy ने रोते हुए की लोगों से ज्यादा टिप देने की मांग, कहा- तीसरी बार हो रहा हूूं घर से

Edited By Anil dev,Updated: 25 Feb, 2021 04:19 PM

international news punjab kesari social media food delivery boy riley elliott

सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ह जिसमें लास वेगास में काम करने वाले रिले इलियट नाम एक फूड डिलीवरी ब्वॉय ने रोते हुए अपनी परेशानी बयां की है। उसने बताया है कि कैसे किसी भी मौसम या खराब स्थितियों में भी अपना काम करते रहते हैं।

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ह जिसमें लास वेगास में काम करने वाले रिले इलियट नाम एक फूड डिलीवरी ब्वॉय ने रोते हुए अपनी परेशानी बयां की है। उसने बताया है कि कैसे किसी भी मौसम या खराब स्थितियों में भी अपना काम करते रहते हैं। 


वीडियो में युवक रोते हुए बताते है कि कितना मुश्किल होता है कि जल्दी से जल्दी कम समय पर और ग्राहकों से बिना कोई टिप लिए हुए उनका काम करता रहे। मुझे लगता है कि उबर ईट्स या डोरडैश पर ऑर्डर करने वाले लोग यह समझते होंगे कि डिलीवरी ड्राइवर बनना कितना मुश्किल है। मैंने सिर्फ डिलीवरी पहुंचाने पर 45 मिनट खर्च किए और पार्किंग के लिए $ 3 का भुगतान करना पड़ा क्योंकि उस व्यक्ति ने अपना खाना लेने के लिए बाहर आने और मुझसे मिलने से इनकार कर दिया था। 

रिले इलियट ने कहा कि  वह दिन-रात कई काम के बावजूद भी अपने घर का किराया नहीं निकाल पाया। वह मई के बाद तीसरी बार बेघर होने वाला है और यह सब इसलिए है क्योंकि लोग अपने डिलीवरी ड्राइवरों को टिप नहीं देते हैं। एक यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो के देखने के बाद मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया। वहीं दूसरे यूजर्स ने लोगों ने सभी फूड डिलीवर ब्वॉय को टिप देने का निवेदन किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!