प्रतिबंधों से तिलमिलाया ईरान बोला-अमेरिका की योजना विफल, अब छोड़े दादागिरी

Edited By Tanuja,Updated: 06 Nov, 2018 11:16 AM

iran replied on ban that us should leave its hooliganism

अमेरिका द्वारा लगाए आर्थिक प्रतिबंधों  के बाद तिलमिलाए ईरान ने कहा कि अमेरिका को दादागिरी छोड़ देनी चाहिए।  अमेरिका ने सोमवार को ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए है जिसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

न्यूयार्कः अमेरिका द्वारा लगाए आर्थिक प्रतिबंधों  के बाद तिलमिलाए ईरान ने कहा कि अमेरिका को दादागिरी छोड़ देनी चाहिए।  अमेरिका ने सोमवार को ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए है जिसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक पोस्टर भी ट्वीट किया था, जो काफी विवादों में रहा । हालांकि, प्रतिबंधों के बावजूद अमेरिका ने भारत समेत 8 देशों को ईरान से तेल खरीदने की छूट दी है।
PunjabKesari
प्रतिबंधों को लेकर ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम काजमी के हवाले ले इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी ने कहा कि अमेरिका को अपनी सर्वाधिकारवादी व दमनकारी नीतियों को छोड़ देना चाहिए। बहराम ने कहा कि आर्थिक प्रतिबंध लगाकर ईरान को हराने की अमेरिका की योजना विफल रही है। अमेरिका का मनोवैज्ञानिक युद्ध भी सफल नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को दूसरे देशों के प्रति अपना व्यवहार बदलना चाहिए।
PunjabKesari
बता दें कि अमेरिकी प्रतिबंध के तहत यदि कोई देश या कंपनी ईरान से तेल खरीदती है तो उस देश या कंपनी पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो सकती है। ट्रंप प्रशासन से ईरान पर जो प्रतिबंध लगाए हैं, यह वही प्रतिबंध हैं जिनको पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तीन साल पहले हटाया था। ओबामा ने यह प्रतिबंध तब हटाए थे जब ईरान ने अपना परमाणु कार्यक्रम स्थगित किया था। 

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!