ईरानः रिहायशी इलाके में लैंड हुआ यात्री विमान, थम गई सांसें

Edited By Ashish panwar,Updated: 27 Jan, 2020 08:20 PM

iran tehran airplane road traffic

ईरान की राजधानी तेहरान में एक विमान रनवे से भटक गया, जिसके बाद उसकी लैडिंग एक रिहायशी इलाके में करानी पड़ी। रिहायशी इलाके की सड़क पर विमान के उतरने की वजह से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई। इस रास्ते से गुजरने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से भेजा गया।...

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान की राजधानी तेहरान में एक विमान रनवे से भटक गया, जिसके बाद उसकी लैडिंग एक रिहायशी इलाके में करानी पड़ी। रिहायशी इलाके की सड़क पर विमान के उतरने की वजह से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई। इस रास्ते से गुजरने वाले ट्रैफिक को दूसरे रास्ते से भेजा गया। विमान जब सड़क पर लैंड कर गया तो उसमें से यात्रियों के उतरने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। उसके बाद इसे काफी बार देखा गया। स्पूतनिक नामक वेबसाइट पर इस खबर को विस्तार से बताया गया है। 

 

विमान के सड़क पर उतरने के दो वीडियो शेयर किए गए हैं, इनमें से एक में विमान को सड़क पर लैंड किए हुए दिखाया गया है दूसरे में यात्री विमान से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये विमान कैस्पियन एयरलाइंस का है। ये ईरानी शहर महशहर के बीच में उतरा है। इस बारे में ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता रजा जाफ़रज़ादेह के अनुसार, जो यात्री विमान सड़क पर उतरा है उसमें 130 यात्री सवार थे। सभी 130 यात्री ठीक हैं किसी को चोट नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि किन वजहों से यात्री विमान सड़क पर उतरा है उसके बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चला है, जांच चल रही है। विमान सड़क पर इस तरह से उतरा कि वहां से ट्रैफिक के निकलने में समस्या होने लगी, उसके पहिये भी नहीं खुल पाए। विमान में मौजूद यात्रियों ने विमान के रूकने के बाद दरवाजा खोलकर वैसे ही निकलना शुरू कर दिया। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!