ईरानी राष्ट्रपति ने किया आगाह, ट्रंप के फैसले से होंगी कई समस्याएं

Edited By Isha,Updated: 08 May, 2018 03:39 PM

iranian president has warned trump s decision will have many problems

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्व शक्तियों के साथ हुए परमाणु करार से अलग हटने के फैसले पर अमल करने की स्थिति में ईरानी राष्ट्रपति ने आज आगाह किया कि इससे देश को ‘‘ कुछ मुश्किलों ’’ का सामना करना पड़ सकता है।

तेहरानः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्व शक्तियों के साथ हुए परमाणु करार से अलग हटने के फैसले पर अमल करने की स्थिति में ईरानी राष्ट्रपति ने आज आगाह किया कि इससे देश को ‘‘ कुछ मुश्किलों ’’ का सामना करना पड़ सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बीती रात ट्वीट कर कहा था कि वह करार को लेकर आज कोई ऐलान करेंगे। ट्रंप का नाम लिए बगैर रूहानी ने तेहरान में पेट्रोलियम सम्मेलन में यह टिप्पणी की। ट्रंप के ट्वीट के बाद ईरान की तरफ से यह पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया है। रूहानी ने कहा , ‘‘ यह संभव है कि हमें तीन चार महीने तक समस्याओं का सामना करना पड़े , लेकिन यह दौर गुजर जाएगा। 

रूहानी ने कहा कि ईरान बाकी दुनिया के साथ काम करना चाहता है और दुनिया के साथ सकारात्मक रूप से जुड़े रहना चाहता है। ऐसा लगता है कि यह यूरोप के लिये संकेत है जो 2015 में हुये ऐतिहासिक परमाणु करार के बाद ईरान के साथ कई कारोबारी करारों से जुड़ा है। ट्रंप का ट्वीट कल देर रात आया जिसका मतलब था कि ईरान में अधिकतर समाचार पत्रों में पहले पन्ने पर यह खबर नहीं आ सकी।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!