पाक का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने में लग गए 11 साल, सुविधाएं फिर भी जीरो

Edited By Tanuja,Updated: 14 Apr, 2018 05:00 PM

islamabad airport all set to open for operation

वैसे तो पाकिस्तान के विकास को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं लेकिन अब यहां का सबसे बड़ा एयरपोर्ट चर्चा में है। पाक के सबसे बड़े इस एयरपोर्ट को बनने में 11 साल का वक्त लग गया, बावजूद इसके यह सुविधाओं के नाम पर जीरो है...

इस्लामाबादः वैसे तो पाकिस्तान के विकास को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं लेकिन अब यहां का सबसे बड़ा एयरपोर्ट चर्चा में है। पाक के सबसे बड़े इस एयरपोर्ट को बनने में 11 साल का वक्त लग गया, बावजूद इसके यह सुविधाओं के नाम पर जीरो है।इन सबके बीच सुरक्षा चिंताओं को दरकिनार करते हुए इस्लामाबाद इंटरनैशनल एयरपोर्ट का 20 अप्रैल को उद्घाटन करने का फैसला किया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए एयरपोर्ट का उद्घाटन जल्दी करने का फैसला किया है, क्योंकि पहले ही काफी देर हो चुकी है।प्रोजेक्ट 2007 में लॉन्च किया गया था और इसे 2010 में पूरा हो जाना था लेकिन इसे तैयार होने में 8 साल अधिक लग गए।एयरपोर्ट पर अब भी पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई है और नही पास में कोई होटल हैं।

पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट पर अब भी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।  सरकार ने पहले भी उद्घाटन के लिए कई डेडलाइन दी थी, लेकिन काम पूरा नहीं होने की वजह से टाल दिया।
 इस एयरपोर्ट पर सालाना 90 लाख पैसेंजर आ सकेंगे, हालांकि बाद में इसकी क्षमता बढ़ाई जा सकेगी।  पुराने एयरपोर्ट पर जहां 1400 पैसेंजर की बैठने की व्यवस्था थी, वहीं नए एयरपोर्ट पर 5 हजार से अधिक लोग बैठ सकते हैं।

नए एयरपोर्ट को पाकिस्तान का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बताया जा रहा है। 20 अप्रैल से यहां उड़ानें आ-जा सकेंगी। इस एयरपोर्ट को Y शेप में बनाया गया है।इस्लामाबाद के जीरो प्वाइंट से इसकी दूरी 20 किमी है जबकि रावलपिंडी के सदर से 25 किमी दूर है।रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर इसका निर्माण किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!