Edited By Pardeep,Updated: 24 Nov, 2024 08:47 AM
इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में शनिवार को कई मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान के नागरिक स्वयंसेवी संगठन ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि आपातकालीन बचावकर्मी अभी...
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल ने बेरूत के मध्य क्षेत्र में शनिवार को कई मिसाइल हमले किए, जिनमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान के नागरिक स्वयंसेवी संगठन ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि आपातकालीन बचावकर्मी अभी भी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं।
इजराइल ने लेबनान की राजधानी को एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार निशाना बनाया है। लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 63 लोग घायल हुए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं, इजराइल ने कहा कि लेबनान से लड़ाई में उसके 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया, जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई। हिजबुल्ला नेता
अमीन शिरी ने कहा कि हमले के दौरान संगठन का कोई भी सदस्य इमारत के अंदर नहीं था। उन्होंने बताया कि हमले से आसपास की कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।