ऑस्ट्रेलिया में इजराइली टीचर के खिलाफ होगी बच्चों के यौन उत्पीड़न के 70 आरोपों पर सुनवाई

Edited By Tanuja,Updated: 23 Sep, 2021 05:34 PM

israeli to face trial on 70 abuse charges in australia

इजराइल से छह साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद प्रत्यर्पण के जरिए लायी गयी एक पूर्व प्रधानाध्यापिका के खिलाफ बच्चों के यौन शोषण के 70 ...

 मेलबर्न: इजराइल से छह साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद प्रत्यर्पण के जरिए लायी गई एक पूर्व प्रधानाध्यापिका के खिलाफ बच्चों के यौन शोषण के 70 आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को सुनवाई हुई। मल्का लेईफर (55) ने अदालत में सुनवाई के अंत में सभी आरोपों से इंकार किया। मेलबर्न की मजिस्ट्रेट अदालत में लेईफर के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं या नहीं यह तय करने के लिए सुनवाई हो रही थी।

 

लेईफर पर आरोप है कि 2004 से 2008 तक मेलबर्न के अदास इजराइल स्कूल में प्रधानाध्यापिका रहते हुए उसने सिस्टर दससी एर्लिच, निकोल मेयर और एली सापर का उत्पीड़न किया। अदालत के बंद कमरे में हुई सुनवाई में तीनों बहनों ने वीडियो लिंक के जरिए लेईफर के खिलाफ बयान दिया। लेईफर भी मेलबर्न स्थित महिला जेल दामे फिलिस फ्रॉस्ट सेंटर से वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई में शामिल हुई।

 

मेलबर्न में फिलहाल कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। जज मजिस्ट्रेट जोहाना मेटकाफ ने कहा कि उनका मनना है कि लेईफर को दोषी ठहराने के लिए उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं। इन मामलों में अगली सुनवाई विक्टोरिया काउंटी की अदालत में 21 अक्टूबर को होनी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!