अपनी फेयरवेल पर जैक मा ने गिटार और रॉकस्टार विग लगाकर दी जबरदस्त परफॉर्मैंस (देखें वीडियो)

Edited By Tanuja,Updated: 11 Sep, 2019 02:29 PM

jack ma picks up guitar rockstar wig to bid farewell to alibaba

अलीबाबा कंपनी के नाम से पूरी दुनिया वाकिफ है। अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा ने अलीबाबा की 20वीं सालगिराह पर मंगलवार को औपचारिक...

बीजिंगः अलीबाबा कंपनी के नाम से पूरी दुनिया वाकिफ है। अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा ने अलीबाबा की 20वीं सालगिराह पर मंगलवार को औपचारिक रूप से कंपनी को अलविदा कहा। अपनी विदाई पर  80 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम में चार घंटे चले सेलिब्रेशन में जैक मा गिटार लेकर और रॉक स्टार वाला विग पहनकर पहुंचे। उन्होंने पॉप सॉन्ग गाया। एक मौके पर जैक मा की आंखों में आंसू भी दिखे। उन्होंने कर्मचारियों और मेहमानों से कहा- आज रात के बाद मैं एक नई जिंदगी शुरू करूंगा। मुझे भरोसा है कि दुनिया अच्छी है, ।  इस दौरान जैक मा ने  20 साल बाद गिटार और रॉकस्टार विग लगाकर ऐसी जबरदस्त परफॉर्मैंस दी कि दुनिया हैरान रह गई। 

PunjabKesari

करीब चार घंटों तक जैक मा ने अलीबाबा के पूरे स्टाफ के सामने परफॉर्म किया।. अब अलीबाबा के सीईओ डेनियल झांग हैं।उन्होंने भी इस परफॉर्मेंस में जैक मा का साथ दिया। जैक मा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा साल 2018 में ही कर दी थी। वहीं, जैक मा अलीबाबा के निदेशक मंडल के निदेशक और अलीबाबा पार्टनरशिप के स्थाई सदस्य बने रहेंगे।ऐसा पहली बार नहीं है जब जैक मा रॉकस्टार परफॉर्मेंस दी हो। इससे पहले भी साल 2017 में उन्होंने अलीबाबा की वर्षगांठ कार्यक्रम में माइकल जैकसन से प्रेरित डांस किया था। अपने फेयरवेल पर डांस से पहले जैक मा 669 फॉर्मूले के चलते सुर्खियों में थे। दरअसल, अलीबाबा के फाउंडर जैक मा ने अपने कर्मचारियों को एक मंत्रा दिया है कि 669 यानी हफ्ते के 6 दिन में 6 बार सेक्स ।

 

यहां 9 का मतलब ज्यादा समय से है। इससे पहले जैक मा ने 996 यानी सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक हफ्ते के 6 दिन काम (9 am to 9 pm, six days a week at workplace)का मंत्र दिया था। आपको बता दें किचीन के सबसे अमीर आदमियों में से एक जैक मा चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक हैंथे। जैक मा की संघर्ष की कहानी काफी प्रसिद्ध है।जैक मा के जीवन पर कई किताबें भी छप चुकी हैं। इसमें उनके कई कंपनियों में नौकरी ना मिलने से लेकर और फिर चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी खोलने के संघर्ष की कहानी के बारे में बताया गया है. इसके अलावा जैक मा अपने मोटिवेशनल विचारों के लिए भी जाने जाते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!