पत्रकार जमाल खशोगी 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के लिए नामित

Edited By Tanuja,Updated: 12 Dec, 2018 10:31 AM

jamal khashoggi and the guardians named time person of the year

प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने तुर्की स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में मार दिए गए वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खशोगी को 2018 के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए चुना है...

न्यूयॉर्कः प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने तुर्की स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में मार दिए गए वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार जमाल खशोगी को 2018 के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए चुना है। इन अवार्ड के लिए  चार पत्रकार और एक मैगजीन नामित किए गए हैं। इसमें  मेंका भी नाम शामिल है। बता दें कि खशोगी का नाम उस समय चर्चा में आया जब तुर्की स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में अपने दस्तावेज संबंधी काम के लिए जाने के बाद वह गायब हो गए थे।

सऊदी ने उनके लापता होने के पीछे अपना हाथ होने से इन्कार किया था। लेकिन बाद में बताया गया कि उनकी मौत हो चुकी है। उनकी मौत से पश्चिमी देशों और सऊदी अरब के बीच संबंधों में खटास पैदा हो गई है। मंगलवार को टाइम पत्रिका ने कहा कि इस साल उसने सच के लिए कीमत चुकाने वाले चार पत्रकारों और एक मैगजीन को इस सम्मान के लिए चुना है। खशोगी के अलावा पिछले 33 वर्षो से युद्ध क्षेत्र में काम करने के लिए विख्यात फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा सहित म्यामांर की जेलों में बंद रायटर के दो युवा पत्रकार वा लोन और क्याव सोइ उ का नाम भी शामिल है। इसके अलावा मैरीलैंड के अनापोलिस में कैपिटल गजट नाम की पत्रिका को भी इस सम्मान के लिए चुना गया है। यहां पर पांच पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पत्रिका का कहना है, 'ये सभी लोग उन लोगों के प्रतिनिधि हैं, जो दुनियाभर में सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं। इस साल 10 दिसंबर तक 52 पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है। यह वे लोग हैं जो हमें सच बताने के लिए खुद जोखिम लेते हैं।' खशोगी के संबंध में पत्रिका ने कहा, 'सऊदी पत्रकार ने अपने देश की सरकार से असहमत होने की हिम्मत की। उन्होंने विश्व को उस सच्चाई के बारे में बताया, जो सच बोलने वालों के खिलाफ वहां अपनाया जाता था। इसके लिए उनकी हत्या कर दी गई।' बता दें कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के एजेंडे का समर्थन करने के बावजूद खशोगी को पिछले साल अपना देश छोड़कर भागना पड़ा था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!