Jamal Khashoggi murder: तुर्की के अधिकारियों की टीम ने शुरू की मामले की जांच

Edited By Isha,Updated: 16 Oct, 2018 01:14 PM

jamal khashoggi murder turkish officials team investigates case

तुर्की के पुलिस अधिकारियों और जांच एजेंसियों समेत एक दल सोमवार को इस्ताम्बुल पहुंचा तथा सउदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने की घटना की जांच शुरु की। देमिरोरेन एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जांच दल के सदस्य साथ सात-आठ गाडिय़ों के साथ वहां...

इस्तांबुलः तुर्की के पुलिस अधिकारियों और जांच एजेंसियों समेत एक दल सोमवार को इस्ताम्बुल पहुंचा तथा सउदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने की घटना की जांच शुरु की। देमिरोरेन एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जांच दल के सदस्य साथ सात-आठ गाडिय़ों के साथ वहां पहुंचे। शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, पुलिस ने इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा और सभी सड़क मार्गों की घेराबंदी की। इससे कुछ घंटे पहले, सऊदी अरब से 15 लोगों के दल ने तुर्की के अधिकारियों से इस्तांबुल सुरक्षा मुख्यालय में बैठक की उसके बाद सऊदी दूतावास पहुंची। 

दोनों देशों ने खशोगी मामले पर पिछले सप्ताह एक साथ काम करने और दूतावास में संयुक्त खोज अभियान चलाने पर सहमति जताई थी। खाशोगी दो अक्टूबर को यहां आखिरी बार दिखाई दिये थे। तुर्की पुलिस ने अभियान के लिए लिए यहां के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी और प्रवेश द्वार को बंद कर दिया।  तुर्की का मानना है कि पत्रकार की हत्या करके उसके शव को कहीं छिपा दिया गया है जबकि सऊदी अरब इस आरोप को खारिज कर रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यपप एर्दोगन और सऊदी सुल्तान सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद ने रविवार शाम को इस मुद्दे पर फोन से बातचीत भी की थी।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!