जापान में तूफान को लेकर 22000 सैनिक अलर्ट पर

Edited By Tanuja,Updated: 05 Sep, 2020 05:28 PM

japan deploys 22000 soldiers on full alert due to typhoon

जापान में अगले कुछ दिनों के दौरान प्रचंड तूफान हैशेन के दक्षिण-पश्चिम तट से टकराने की आशंका को देखते हुए सेना के 22,000 जवानों को पूरी ...

टोक्यो:  जापान में अगले कुछ दिनों के दौरान प्रचंड तूफान हैशेन के दक्षिण-पश्चिम तट से टकराने की आशंका को देखते हुए सेना के 22,000 जवानों को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है। रक्षा मंत्री तारो कोनो ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘‘अगर कुछ होता है, तो आत्म-रक्षा बलों के 22,000 जवान पूरी तरह से सतकर् हैं। आत्म-रक्षा बलों को अपनी सारी शक्ति एकत्र करनी चाहिए और किसी भी चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।''

 

इससे पहले दिन में जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तूफान के कारण उच्च लहरें उठ सकती हैं जो कि सुनामी जैसी हो सकती हैं। हैशेन के केंद्र में वायु मंडलीय दबाव 920 हेक्टोपास्कल है जबकि इसकी पवन ऊर्जा 180 किलोमीटर प्रति घंटे और वायु वेग 252 किलोमीटर प्रति घंटे है। उम्मीद है कि तूफान रविवार या सोमवार को जापान के क्यूशू द्वीप से टकराएगा। दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी जापान में लगभग 100 उड़ानें शनिवार को आंधी-तूफान की आशंका के कारण रद्द कर दी गई हैं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!