Edited By ,Updated: 16 Nov, 2016 08:05 PM

जापान के फूकुओका शहर में पिछले सप्ताह सड़क पर बनें एक विशालकाय गड्ढे ने शहर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं, लेकिन प्रशासन ने जबरदस्त चुस्ती-फुर्ती ...
टोक्यो:जापान के फूकुओका शहर में पिछले सप्ताह सड़क पर बनें एक विशालकाय गड्ढे ने शहर के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं, लेकिन प्रशासन ने जबरदस्त चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए इस गड्ढे को सिर्फ 7 दिनों के अंदर ही भर दिया है।जिससे दुनियाभर के इंजीनियर हैरान हैं।अमरीकी इंजीनियरों के लिए भी जापान का ये कारनामा सोचने का विषय बन गया है।
जानकारी मुताबिक,गड्ढे को भरने में लगे कर्मचारियों ने दिन-रात 24 घंटे काम करके यह सफलता हासिल की।कर्मचारियों ने सबसे पहले गड्ढे के कारण खराब हो चुके पानी और गैस के पाइप और बिजली की तारों,इसके बाद गड्ढे में सूखे सीमेंट की बोरियां डाली और धीरे-धीरे गैप्स को फिल किया गया।इसके अलावा शहर के मेयर ताकाशीमा ने शहर के लोगों से काफी परेशानियां झेलने के चलते माफी मांगी और बताया कि सड़क अब पहले से 30 गुना ज्यादा मजबूत बन चुकी है।