मुशर्रफ ने माना, मसूद अजहर एक आतंकवादी

Edited By ,Updated: 28 Oct, 2016 08:42 AM

jem chief masood azhar is a terrorist  says musharraf

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने मसूद  अजहर  को ‘आतंकवादी’ करार देते हुए  कहा कि वह पाकिस्तान में कई बम धमाकों में शामिल रहा है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने मसूद  अजहर  को ‘आतंकवादी’ करार देते हुए  कहा कि वह पाकिस्तान में कई बम धमाकों में शामिल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल मुशर्रफ ने एक भारतीय चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मसूद अजहर पाकिस्तान के विभिन्न बम धमाकों में शामिल रहा है। हालांकि उन्होंने चीन द्वारा मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय  आतंकवादी घोषित न करने को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। 

बुरहान वानी को कहा ‘युवा नेता’ 
उन्होंने कहा, ‘चीन क्यों नहीं उसके खिलाफ कोई कदम उठा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग  कर दिया है। उन्होंने  कहा  कि  उनमें  आक्रामकता की कमी है।’ जनरल मुशर्रफ ने कश्मीर घाटी में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी को ‘युवा नेता’ करार दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं सेना में रह चुका हूं और मैं अच्छे से समझता हूं कि किसे नेता कहा जा सकता है।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!