जॉनसन के इस्तीफे के बाद जेरेमी हंट होंगे ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री

Edited By Isha,Updated: 11 Jul, 2018 10:21 AM

jeremy hunt to be britain s new foreign minister after johnson s resignation

संकट में घिरी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपने नेतृत्व पर मंडरा रहे खतरे से निपटने के लिए  ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट को विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया है। हंट, बोरिस

लंदन: संकट में घिरी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने अपने नेतृत्व पर मंडरा रहे खतरे से निपटने के लिए  ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट को विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त किया है। हंट, बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगे।  ब्रेग्जिट मामलों के मंत्री डेविड डेविस के इस्तीफे के बाद ब्रेग्जिट को लेकर सरकार की रणनीतियों से खफा जॉनसन ने भी नाटकीय ढंग से इस्तीफा दे दिया था। इन मंत्रियों ने आरोप लगाया कि मे ब्रेग्जिट के बाद व्यापारिक संबंध पर अद्र्ध - ब्रेग्जिट नीति को आगे बढ़ा रहीं हैं जो कि ब्रिटेन को ईयू का एक उपनिवेश बना कर छोड़ देगा।

विदेश मंत्रालय का प्रभार संभालने के बाद हंट ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के समर्थन में पूरी दृढ़ता से खड़े रहेंगे ताकि वे यूरोपीय संघ के साथ किसी समझौते पर पहुंच सकें। यह वही समझौता होगा जिसपर पिछले हफ्ते कैबिनेट ने सहमति जताई थी। हंट ने कहा, यह ऐसा समय है जब विश्वभर की निगाहें हमारे देश पर है जो सोच रहें है कि ब्रेग्जिट के बाद हम किस तरह का देश बनने वाले हैं। हंट की जगह स्वास्थ्य मंत्री का स्थान खेल मंत्री मैट हैनकॉक लेंगे। जॉनसन और डेविस के अलावा ब्रेग्जिट मामलों के एक अन्य मंत्री स्टीव बेकर और दो सहयोगियों ने भी कल सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!