जॉनसन & जॉनसनः पाउडर से कैंसर होने पर कंपनी पीड़ित महिला को देगी 120 मीलियन डॉलर का हर्जाना

Edited By vasudha,Updated: 21 Nov, 2020 10:58 AM

johnson and johnson pay a fine to the woman suffering from cancer due

न्यूयॉर्क की एक अदालत ने मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर 120 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। दरअसल एक ब्रुकलिन महिला और उसके पति ने कंपनी के टैलकम पाउडर से उसे कैंसर होने का आरोप लगाया है, जिसके बाद कोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन को  120...

इंटरनेशनल डेस्क: न्यूयॉर्क की एक अदालत ने मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर 120 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। दरअसल एक ब्रुकलिन महिला और उसके पति ने कंपनी के टैलकम पाउडर से उसे कैंसर होने का आरोप लगाया है, जिसके बाद कोर्ट ने जॉनसन एंड जॉनसन को  120 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया है। 

 

टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करती थी महिला
महिला का आरोप है कि वह जॉनसन के टैल्कम पाउडर का इस्तेमाल करती आ रही हैं, जिससे उसकी सेहत को नुकसान हुआ है।  महिला  के वकील ने कोर्ट को बताया कि कंपनी के दस्तावेजों से पता चलता है कि उसे 1970 के दशक से ही इस बात की जानकारी थी कि टेल्कम पाउडर से सेहत को नुकसान हो सकता है। लेकिन इसे छिपाया गया।  कोर्ट ने महिला के दावे को सही माना और जाॅनसन एंड जॉनसन पर 120 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया। 

 

विवादों में घिर चुकी है जॉनसन एंड जॉनसन 
जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है। एक अमेरिकी कोर्ट ने फरवरी में भी कंपनी पर 475 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। यह मामला भी ओवेरियन कैंसर का था और इसमें जैकलीन फॉक्स नाम की महिला की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि कंपनी पर पहले भी यह आरोप लगते रहे हैं कि उसके बेबी पाउडर में कैंसरकारक तत्व मौजूद हैं। कंपनी के ऊपर 15 हजार से अधिक केस हैं, जिसमें कहा गया है बेबी पाउडर की वजह से मेसोथलिओमा हो गया जोकि एक आक्रामक कैंसर है। इसके लिए पाउडर में मिलाया गया एस्बेस्टस जिम्मेदार है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!