जस्टिस स्मिथ ने खुद को बताया समलैंगिक, अश्वेत ट्रांसजेंडरों के समर्थन में उठाई आवाज

Edited By Tanuja,Updated: 07 Jun, 2020 02:32 PM

jurassic world s justice smith comes out as queer and calls

अभिनेता जस्टिस स्मिथ ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश में काले लोगों की जिंदगी के महत्व को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच खुद को...

लॉस एंजिलिसः अभिनेता जस्टिस स्मिथ ने जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश में काले लोगों की जिंदगी के महत्व को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच खुद को समलैंगिक (क्विर) बताया है। स्मिथ ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह खुलासा किया और अपने इस खुलासे के जरिए हिंसा एवं व्यवस्थागत नस्लवाद के खिलाफ आंदोलन में काले समलैंगिकों और ट्रांसजेंडर लोगों को शामिल करने की भी मांग की। इस 24 वर्षीय अभिनेता ने न्यू ओरलियन्स में प्रदर्शन का एक वीडियो भी साझा किया।

 

क्लिप के साथ स्मिथ ने लिखा, “हमने नारे लगाए ‘काले ट्रांसजेंडर लोगों का जीवन मायने रखता है’, ‘काले समलैंगिक लोगों के जीवन की कीमत है’, ‘सभी काले लोगों की जिंदगियां महत्वपूर्ण हैं’। मैं खुद एक काला समलैंगिक पुरुष हूं, इसलिए मुझे यह देखकर निराशा हुई कि कुछ लोग काले लोगों की जिंदगी मायने रखती है, यह कहने के लिए बेताब हैं लेकिन जब ट्रांसजेंडर/ क्विर शब्द भी जोड़ दिया गया तो उनकी जुबान पर ताले लग गए।”

 

स्मिथ ने यह भी साझा किया कि वह और “क्वीन शुगर” के अभिनेता निकोलस एशे (25) दंपति हैं। उन्होंने कहा, “अगर आपकी क्रांति में काले क्विर लोगों की आवाज शामिल नहीं है तो यह काले लोगों की विरोधी है।” स्मिथ को “पोकेमोन : डिटेक्टिव पिकाचू” और “जुरासिक वर्ल्ड : फॉलन किंगडम” जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!