अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने रचा इतिहास, बनी पहली महिला उपराष्ट्रपति

Edited By Pardeep,Updated: 08 Nov, 2020 01:29 AM

kamala harris created history became the first female vice president

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिक डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। वहीं उनकी सहयोगी भारतीय मूल की कमला हैरिस (kamala Harris) ने भी उपराष्ट्रपति पद पर जीत हासिल कर अमेरिकी चुनाव में इतिहास रच दिया...

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने रिपब्लिक डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। वहीं उनकी सहयोगी भारतीय मूल की कमला हैरिस (kamala Harris) ने भी उपराष्ट्रपति पद पर जीत हासिल कर अमेरिकी चुनाव में इतिहास रच दिया है।

कमला हैरिस अमेरिका के इतिहास में पहली महिला हैं जो उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनी गई हैं। इसके साथ ही वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत अमरीकी और पहली एशियन अमरीकी भी हैं। कमला हैरिस की मां भारतीय मूल की थीं जबकि उनके पिता अफ्रीकी देश जमैका से अमेरिका पहुंचे थे। एआईएडीएमके के समन्वयक और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने हैरिस को उनकी उम्मीदवारी के लिए बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,‘‘यह भारतीयों और खासकर तमिलनाडु के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि अमेरिकी डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित कमला हैरिस पहली भारतीय सीनेटर हैं जिनकी मां तमिलनाडु से हैं। उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।‘‘ 

उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद कमला हैरिस ने अपना एक वीडियो ट्वीट कर कहा, “हमने कर दिखाया जो (बाइडेन)”  

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!