कंसास हमला: जीवित बचे भारतीय ने कहा, खुशी है कि जिंदा हूं

Edited By ,Updated: 09 Apr, 2017 05:40 PM

kansas bar shooting indianborn survivor alok madasani happy to be alive

मुझे खुशी है कि मैं जीवित हूं’’,ये शब्द हैं अमरीका के कंसास शहर में हुए नस्ली नफरत आधारित अपराध में जीवित बचे भारतीय शख्स आलोक मदासानी ..

ह्यूस्टन:‘‘मुझे खुशी है कि मैं जीवित हूं’’,ये शब्द हैं अमरीका के कंसास शहर में हुए नस्ली नफरत आधारित अपराध में जीवित बचे भारतीय शख्स आलोक मदासानी के। 

कंसास शहर में हुए नस्ली नफरत के इस मामले में एक श्वेत अमरीकी ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या कर दी थी और घटना में उनके सहकर्मी आलोक मदासानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस भयावह घटना का जिक्र करते हुए मदासानी ने इस बात पर अफसोस जताया कि आखिर क्यों उन्होंने और उनके मित्र ने उस रात मिसौरी के कंसास शहर स्थित ऑस्टिन बार एंड ग्रिल जाने का इरादा किया था। उसी रात एडम प्युरिंटन ने नस्ली टिप्पणी करते हुए उनके ऊपर गोलियां चलाई थीं और चीखते हुए कहा था,‘‘आतंकवादियों, चले जाआे मेरे देश से।’’

कुचिभोटला के बारे में बात करते हुए मदासानी ने कहा,‘‘जो कुछ भी हुआ,उस पर अब तक मुझे यकीन नहीं होता। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि श्रीनिवास को मैं कितना याद करता हूं। अपनी आंखों के सामने अपने सबसे अच्छे दोस्त को खोने के दर्द से उबरना बेहद मुश्किल होता है और यह तथ्य भी कि यह हम दोनों में से किसी के भी साथ हो सकता था।’’  दोनों कंसास राज्य के आेलेथ में ‘ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम’ (जीपीएस)निर्माता गार्मिन में कार्यरत थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!