दुनिया के सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले शीर्ष 10 शहरों में फिर पाक के लाहौर-कराची

Edited By Tanuja,Updated: 16 Dec, 2020 12:47 PM

karachi lahore yet again make it to list of top 10 cities with bad air quality

पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर और आर्थिक हब कराची एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर हैं...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर और आर्थिक हब कराची एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में सबसे ऊपर हैं।  अमेरिका पर्यावरण संरक्षण एजेंसी IQAir के अनुसार पाकिस्तान के सिंध और पंजाब के दोनों राजधानी शहरों लाहौर और कराची क्रमशः एक बार फिर दुनिया के सबसे खराब हवा की गुणवत्ता वाले  शीर्ष 10 शहरों की सूची में शामिल हुए हैं। पर्यावरण संरक्षण एजेंसी  AQI लेवल 50 से कम होने पर वायु गुणवत्ता को संतोषजनक मानती है जबकि लाहौर का AQI 301 के उच्चतर पर बढ़ गया, जिसे "खतरनाक" के रूप में वर्गीकृत किया गया है।  

 

दुनिया के शीर्ष सबसे खराब हवा की गुणवत्ता वाले शहरों में लाहौर छठे स्थान पर रहा जबकि कराची को किर्गिस्तान के बिश्केक, बांग्लादेश के ढाका और मंगोलिया के उलानबातार  के चार नंबर पीछे रखा गया। कराची और लाहौर में  क्रमशः 183 और 170 में एक कण (पीएम) रेटिंग दर्ज की गई जिसे बैहद हानिकारक माना गया है।पाकिस्तान में स्मॉग को कम करने के लिए पंजाब में प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने  1,718 ईंट भट्टों, 2,658 उद्योगों, और 11,782 वाहनों को सील कर दिया है।
 
 

इससे पहले अमेरिकी वायु गुणवत्ता सूचकांक द्वारा 2 हफ्ते पहले  जारी किए गए वायु प्रदूषण के आंकड़ों के अनुसार लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बताया गया था । इस रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में (पीएम) के एक कण रेटिंग की रिपोट 423 रही। पाकिस्तान की वित्तीय राजधानी कराची सिटी 7 वें स्थान पर रही। इस सूची में भारत की राजधानी नई दिल्ली 229 एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि नेपाल की राजधानी काठमांडू सबसे खराब शहर में तीसरे स्थान पर रहा।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!