खशोगी मर्डर केस में नया खुलासा, वाणिज्य दूतावास में गला घोंट कर की गई थी हत्या

Edited By Isha,Updated: 01 Nov, 2018 10:13 AM

khashogi murder case new revealed consulate in the embassy was strangled

तुर्की के एक शीर्ष अभियोजक ने बुधवार को खशोगी मर्डर केस में नया खुलासा करते कहा कि इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खाशोगी के प्रवेश करने के साथ ही गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी गई।

इंटरनेशनल डेस्कः तुर्की के एक शीर्ष अभियोजक ने बुधवार को खशोगी मर्डर केस में नया खुलासा करते कहा कि इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी के प्रवेश करने के साथ ही गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी गई। उनके शव को ठिकाने लगाने से पहले शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए गए थे। उन्होंने कहा कि यह सब सुनियोजित तरीके से किया गया। यह किसी तुर्की अधिकारी द्वारा की गई पहली सार्वजनिक पुष्टि है कि खाशोगी को गला घोंट कर मारा गया था और उनके शरीर के टुकड़े कर दिए गए थे। यह घोषणा सऊदी अरब के मुख्य अभियोजक सऊद अल-मोजेब का इस्तांबुल का तीन दिवसीय दौरा खत्म होने के बाद की गई। अपने इस दौरे के दौरान मोजेब ने फिदान और अन्य तुर्की अधिकारियों के साथ बातचीत की।
PunjabKesari
तुर्की ने की 18 संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग
तुर्की खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब में हिरासत में लिए गए 18 संदिग्धों के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। साथ ही, वह सऊदी अरब पर खशोगी के शव के अवशेषों के बारे में सूचना मुहैया कराने का भी दबाव बना रहा है, जिसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। इसके अलावा, वह पत्रकार की हत्या का आदेश देने वाले के बारे में भी जानकारी मांग रहा है। तुर्की का आरोप है कि सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के करीबियों में से एक शख्स समेत सऊदी अरब के हत्यारों के एक समूह ने पत्रकार की हत्या की थी और बाद में उस पर पर्दा डालने की कोशिश की।
PunjabKesari
फ्रांस ने सऊदी जांच पर संदेह जताया
फ्रांस के विदेश मंत्री ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में सऊदी अरब की जांच पर असंतोष जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि हत्या के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए गए। फ्रांस की इस टिप्पणी को सऊदी अधिकारियों पर दबाव बढ़ाने के एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। विदेश मंत्री ज्यां वेस ले द्रियां ने आरटीएल से कहा कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। सच्चाई सामने आनी चाहिए। सऊदी अधिकारियों का हत्या की बात स्वीकार करना ही काफी नहीं है। सच्चाई अब भी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जांच जारी रखनी चाहिए। हम इसकी मांग करते रहेंगे। द्रियां ने कहा कि तुर्की और सऊदी जांचकर्ताओं की जांच के नतीजों के आधार पर दोषियों पर आवश्यक प्रतिबंध लगाए जाएंगे।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!