खशोगी मर्डर केसः ट्रंप ने खशोगी पर मांगी पूरी रिपोर्ट

Edited By Isha,Updated: 18 Oct, 2018 04:39 PM

khashogi murder case trump asks for full report on khashogi

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की आशंका के मामले में अपने देश के महत्वपूर्ण सहयोगी सऊदी अरब को बचाने के आरोपों से इनकार किया और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से पत्रकार के रहस्यमय परिस्थितियों में

वाशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की आशंका के मामले में अपने देश के महत्वपूर्ण सहयोगी सऊदी अरब को बचाने के आरोपों से इनकार किया और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से पत्रकार के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने के संबंध में पूरी रिपोर्ट मांगी है।उन्होंने कहा कि अगर कोई ऑडियो है तो हमने उसकी मांग की है। ट्रंप ने कहा कि मुझे अभी यह पक्का पता नहीं है कि ऐसा कुछ है। हो भी सकता है । पोम्पिओ के आने के बाद मुझे इस पर पूरी रिपोर्ट मिलेगी। पोम्पिओ सऊदी अरब और तुर्की की यात्रा पर गए हैं।

खशोगी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में जाने के बाद लापता हो गए थे। तुर्की के अधिकारियों को आशंका है कि सऊदी अरब ने उनका अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है। लेकिन रियाद का कहना है कि पत्रकार वाणिज्य दूतावास से सुरक्षित निकल गए थे और उनकी हत्या के आरोप निराधार हैं। अमरीका में बढ़ते दवाब के बीच ट्रंप ने बुधवार को अपना पक्ष रखा जिसमें वह सऊदी अरब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के किसी भी कदम के खिलाफ नजर आए। उन्होंने तर्क दिया कि सऊदी अरब अमेरिका का अहम सहयोगी है।     


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!