लाहौरः सुरक्षा बलों ने ISI के छह आतंकवादी को किए ढेर, कई बम धमाकों में थे शामिल

Edited By Isha,Updated: 27 May, 2018 04:14 PM

lahore security forces used to carry six isi terrorists several bomb blasts

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक ब्रिगेडियर की हत्या और कई बम धमाकों में शामिल रहे छह आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने पंजाब प्रांत में एक मुठभेड़ में मार गिराया है।  मीडिया की एक खबर में आज यह जानकारी दी गई

लाहौरः पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक ब्रिगेडियर की हत्या और कई बम धमाकों में शामिल रहे छह आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने पंजाब प्रांत में एक मुठभेड़ में मार गिराया है।  मीडिया की एक खबर में आज यह जानकारी दी गई। आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के मुताबिक , संदिग्ध पिछले साल पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाका शरीफ के आवास एवं दफ्तर के पास हुए विस्फोट में शामिल थे। इस विस्फोट में आठ पुलिस र्किमयों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। |
|
जियो न्यूज ने रिपोर्ट दी है कि सीटीडी को आतंकवादियों के पंजाब में गुजरात के पास होने का पता चला। वहीं पर सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आठ या नौ की संख्या में थे। उन्होंने सीटीडी की टीम पर गोलीबारी कर दी। टीम ने जवाबी गोलीबारी में छह संदिग्धों को ढेर कर दिया जबकि उनमें से तीन बचकर भागने में कामयाब रहे।

सीटीडी के एक प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध 2004 में इंटर र्सिवसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के ब्रिगेडियर जहूर फजल कादरी और उनके भाई की हत्या में शामिल रहे हैं। कादरी और उनके भाई को सरगोधा में मारा गया था। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के पास से आत्मघाती जेकैट , हथ गोले और गोला बारूद बरामद किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!