PM शहबाज की विपक्ष से गुहार- एकजुट होकर डूबने से बचा लो पाकिस्तान

Edited By Tanuja,Updated: 25 Feb, 2023 01:36 PM

lawmakers must rise above personal likes and dislikes pm sharif

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि अगर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनना है तो सांसदों को व्यक्तिगत पसंद और नापसंद से ऊपर...

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि अगर देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनना है तो सांसदों को व्यक्तिगत पसंद और नापसंद से ऊपर उठना होगा। उन्होंने आतंकवादी हमलों की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एक रणनीति बनाने के वास्ते  नेशनल एपेक्स कमिटी (NAC) की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की। इस बैठक में राजनीति और सेना के हाई-प्रोफाइल सदस्य शामिल हुए। प्रधानमंत्री शरीफ ने पिछले महीने एपेक्स कमिटी की एक बैठक में भाग न लेने के लिए इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की आलोचना की।

 

उन्होंने कहा, ‘‘पेशावर घटना के बाद मैंने सभी राजनीतिक पक्षकारों को आमंत्रित किया..लेकिन उन्होंने (PTI) इसमें हिस्सा लेना मुनासिब नहीं समझा और वे अब भी मामलों को सड़कों पर सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।'' शरीफ ने कहा, ‘‘समृद्धि के खातिर हमें एक साथ बैठना होगा और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मामले को सुलझाना होगा लेकिन दुर्भाग्य से एक वर्ग मामलों को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है जो कि निंदनीय है। अगर हम पाकिस्तान को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहते हैं तो हमें व्यक्तिगत पसंद और नापसंद से ऊपर उठना होगा।'' देश में सुरक्षा की अनिश्चित स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि NACTA  ‘‘निष्क्रिय संस्थान'' बन गया है और अब इसके स्थान पर राष्ट्रीय कार्य योजना (NAP) बनाने का वक्त आ गया है।

 

NAP की स्थापना 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के तत्कालीन गवर्नरों ने की थी। इस हमले में 130 छात्रों की मौत हो गयी थी। शुक्रवार को यह बैठक तब हुई है जब इससे पहले रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और देश की खुफिया एजेंसी ‘इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस' (ISI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने पाकिस्तान में आतंकवादी हमले बढ़ने को लेकर चर्चा करने के लिए काबुल में अफगानिस्तान तालिबान सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!