चीन के सर्वाधिक विवादित प्रधानमंत्री रहे ली पेंग का निधन

Edited By Pardeep,Updated: 23 Jul, 2019 10:06 PM

le peng dies china s most disputed prime minister

चीन के थ्येनआनमन चौक पर 1989 में लोकतंत्र समर्थक छात्रों पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के दमन के पुरजोर समर्थक रहे चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली पेंग का बीजिंग में निधन हो गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक...

बीजिंगः चीन के थ्येनआनमन चौक पर 1989 में लोकतंत्र समर्थक छात्रों पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के दमन के पुरजोर समर्थक रहे चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली पेंग का बीजिंग में निधन हो गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक बीमारी के चलते सोमवार रात ली का निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। उन्होंने कम्युनिस्ट राष्ट्र की संसद की एक स्थायी समिति के अध्यक्ष के तौर पर 2001 में भारत का दौरा किया था। उन्हें ‘‘बूचर ऑफ बीजिंग'' (बीजिंग का हत्यारा) नाम से जाना जाता है। वहीं, सामचार एजेंसी एएफपी की खबर के मुताबिक चीन की संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि जब विद्यार्थियों, कर्मचारियों और अन्य लोगों की अपार भीड़ बदलाव की मांग करते हुए हफ्तों तक थ्येनआनमन चौक पर डेरा डाले हुए थी तब ली ने 20 मई, 1989 को मार्शल लॉ की घोषणा कर दी।
PunjabKesari
चार जून, 1989 को राजधानी में लोकतंत्र समर्थक व्यापक प्रदर्शन पर नृशंस कार्रवाई को लेकर ली दुनियाभर में कुख्यात हो गए थे। वह एक दशक से अधिक समय तक कम्युनिस्ट शासन में शीर्ष पर रहे। उन्हें उनके जीवन के आखिरी क्षण तक लोगों ने दमन के प्रतीक के रूप में नफरत भरी नजरों से देखा। कुछ अनुमानों के अनुसार इस कार्रवाई में 1,000 से अधिक लोग मारे गए।

हालांकि, ली ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के फैसले को ‘जरूरी' कदम बताते हुए इस फैसले का बार-बार बचाव किया। उन्होंने 1994 में ऑस्ट्रिया की यात्रा के दौरान कहा था, ‘‘ बिना इन कदमों के चीन के समक्ष सोवियत संघ (अब विघटित) या पूर्वी यूरोप से भी भयावह स्थिति खड़ी हो जाती ।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!