यह डॉग जीता है लग्ज़री लाईफ, कमाई जान रह जाएंगे दंग

Edited By Tanuja,Updated: 09 Jul, 2018 12:46 PM

lewis hamilton pet bulldog roscoe earns rs 51 169 88 daily

. आज हम आपको एक ऐसे मॉडल से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी लोकप्रियता के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर 142,000 फॉलोवर्स, 560 पाउंड (51,169.88 रुपए) एक दिन की कमाई, अपने करोड़पति परिवार के साथ लग्जरी जेट में ट्रैवलिंग...कुछ यूं हाई क्लास...

लंदन:  आज हम आपको एक ऐसे मॉडल से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी लोकप्रियता के चर्चे दूर-दूर तक हो रहे हैं। इंस्टाग्राम पर 142,000 फॉलोवर्स...560 पाउंड (51,169.88 रुपए) एक दिन की कमाई...अपने करोड़पति परिवार के साथ लग्जरी जेट में ट्रैवलिंग...कुछ यूं हाई क्लास लाइफस्टाइल का लुत्फ उठा रहा है लुईस हैमिल्टन का ये डॉगी। अधिकांश लोग जिस लाइफस्टाइल को जीने के सपने देखते हैं, वो लाइफस्टाइल फॉर्मूल वन रेसिंग के सुपरस्टार लुईस हैमिल्टन का पालतू कुत्ता हकीकत में जी रहा है। लग्जरी प्राइवेट जेट में दुनिया की सैर, सेलिब्रिटीज के बीच उठना-बैठना। हैमिल्टन के दोनों पालतू कुत्ते रोस्को और कोको केवल लग्जरी लाइफ ही नहीं जी रहे बल्कि वो खुद भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी खुद की फैन फॉलोइंग है। लाखों फॉलोवर्स उनके दीवाने हैं।
PunjabKesari
रोस्को, जिसके खुद के मम्मी-पापा चैंपियन शो डॉग रह चुके हैं। अब वो खुद भी एक मॉडल बन गया है। 33 वर्षीय हैमिल्टन बताते हैं, 'रोस्को अब एक मॉडलिंग एजेंसी के लिए काम करता है और उसके पास कई सारे ऑडिशन है। 10-15 अलग-अलग बुलडॉग को पछाड़ कर वो सबसे आगे निकला। उन्हें किसी उत्पाद के लिए बुलडॉग की आवश्यकता है।' उन्होंने बताया कि रोस्को की रोजाना की कमाई 700 डॉलर (48,135.50 रुपए) है। ये थोड़ा हास्यास्पद है, उसे ट्रीट भी मिलती है, जिसे वो बहुत पंसद करता है। F1 सुपरस्टार के लिए रोस्को काफी महत्व रखता है क्योंकि उन्होंने रोस्को के शुक्राणु (Sperm) को फ्रोज कर रखा है, ताकि ब्रीडर (प्रजनक) की मदद से ज्यादा से ज्यादा पिल्लों का जन्म हो सके।
PunjabKesari
रिटायरमेंट के बाद वे ऐसा करने वाले हैं। कुछ जटिलताओं के कारण बुलडॉग स्वाभाविक रूप से प्रजनन नहीं कर पाते हैं। बीच में रोस्को को पशु चिकित्सक के पास ले जाना पड़ा था क्योंकि वह नींद में अचानक से बोलने लग जाता था। रोस्को की प्रजनन क्षमता को खत्म करने के पीछे की वजह भी हैमिल्टन उनकी बीमारी को बताते हैं। रोस्को की तारीफ करते हुए हैमिल्टन ने कहा, ' रोस्को की प्रजनन क्षमता को खत्म करना पड़ा, लेकिन मैं इसकी नस्ल को नहीं ले सकता हूं। वह बहुत सुंदर है और उसके पास दयालु दिल है। कुछ स्तर पर हमें कुछ पिल्ले मिलेंगे। इसलिए शायद एक बार जब मैं रेसिंग से रिटायर हो जाऊं, मेरा परिवार होगा और मुझे निश्चित रूप से कई अधिक रोस्को मिलेंगे।'

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!