दुनिया की सबसे बड़ी ईमारत बुर्ज खलीफा पर गिरी बिजली

Edited By Tanuja,Updated: 14 Jan, 2020 02:29 PM

lightning strikes the world s tallest building in incredible video

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबू धाबी और शारजाह जैसे शहरों में पिछले कई दिनों से  जमकर बारिश हो रही है।   बारिश के कारण इन शहरों के कई हिस्से जलमग्न गए हैं...

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात के दुबई, अबू धाबी और शारजाह जैसे शहरों में पिछले कई दिनों से  जमकर बारिश हो रही है।   बारिश के कारण इन शहरों के कई हिस्से जलमग्न गए हैं। इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा पर बिजली गिरी और ये खूबसूरत दृश्य फोटोग्राफर ने कैद कर लिया।  वीडियो में देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा पर बिजली गिर रही है। 

 

ज़ोहैब अंजुम पिछले 7 साल से परफेक्ट शॉट लेने के इंतजार में थे।  जब भी रेगिस्तानी क्षेत्र में बारिश होती तो ज़ोहैब बुर्जु खलीफा के सामने कैमरा लेकर बैठ जाते। इस बार भी ज़ोहैब इस शॉट के इंतजार में बैठे थे। जैसे ही बुर्ज खलीफा पर बिजली चमकी तो ज़ोहैब ने इसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। याहू न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार की शाम उनका सपना सच हो गया जब उन्होंने 2,720 फीट लंबी गगनचुंबी इमारत के ऊपर से बिजली गिरने का एक शॉट कैप्चर किया। 

 

फोटोग्राफर ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि भगवान ने ये मोमेंट प्लान किया हो। बिजली आई और बुर्ज खलीफा पर गिरी। 2020 की शानदार शुरुआत हुई।'' अंजुम केवल एक भाग्यशाली नहीं थे जो कैमरे पर दुर्लभ घटना को कैप्चर कर सके। दुबई के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान ने भी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर बिजली गिरने का एक अविश्वसनीय दृश्य साझा किया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!