लंदन के मेयर ने कैमरन पर लगाया ट्रंप की तरह बांटने का आरोप

Edited By ,Updated: 09 May, 2016 11:11 AM

londons new muslim mayor sadiq khan condemns trump style attacks

लंदन के नए मेयर सादिक खान ने आज डेविड कैमरन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी पर धार्मिक एवं जातीय समूहों को एक दूसरे के खिलाफ करने की कोशिश के तहत मेयर चुनाव ...

लंदन : लंदन के नए मेयर सादिक खान ने आज डेविड कैमरन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी पर धार्मिक एवं जातीय समूहों को एक दूसरे के खिलाफ करने की कोशिश के तहत मेयर चुनाव प्रचार के दौरान ‘भय और परोक्ष भाषा ’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि यह तरकीब सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप से ली गई ।  इस शीर्ष पद पर आसीन होने वाले प्रथम मुसलमान खान ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन की सरकार और अपने चुनाव प्रचार प्रतिद्वंदी गोल्डस्मिथ की उनके विभाजनकारी चुनाव अभियान को लेकर आलोचना की है ।


पाकिस्तानी बस चालक के बेटे 45 वर्षीय मेयर और इस हफ्ते के शुरूआत में शानदार जनादेश से जीते खान ने कहा कि वह लंदन में परिवहन और आवास जैसे मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं । खान ने लंदन मेयर पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ‘द आब्जर्वर’ में अपने प्रथम आलेख में लिखा है, ‘‘लेकिन डेविड कैमरन और जैक गोल्डस्मिथ ने कुछ इलाकों में वोट हासिल करने के लिए और शहर के अन्य हिस्सों में मतदाताओं का दमन करने के लिए लंदन के समुदायों को बांटने का विकल्प चुना ।’’


लेबर पार्टी सांसद ने कहा कि उन्होंने डर और परोक्ष भाषा का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न जातीय एवं धार्मिक संगठनों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने की कोशिश की, जो बहुत कुछ सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप जैसा था । लंदनवासी बेहतरी के हकदार हैं और उन्हें आशा है कि कंजरवेटिव पार्टी इसे दोहराने की कोशिश नहीं करेगी ।  मेयर चुनाव प्रचार के दौरान टोरियों द्वारा खान को कट्टरपंथी बताने की कोशिश की गई । यह बताया गया कि उन्होंने अतीत में चरमपंथियों के साथ मंच साझा किया है और मानवाधिकार वकील रहने के दौरान उनका बचाव किया।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!