मलेशिया : महातिर सिर्फ एक या दो साल ही संभालेंगे प्रधानमंत्री की  कुर्सी

Edited By Tanuja,Updated: 15 May, 2018 05:22 PM

mahathir expects to remain malaysian pm for one to two years

मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने मंगलवार को कहा कि वह अपने  पद पर सिर्फ एक या दो साल तक ही  रहेंगे,  इसके बाद पीएम की कुर्सी अनवर इब्राहिम संभालेंगे। वह इस समय जेल में हैं और...

कुआलालंपुरः  मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने मंगलवार को कहा कि वह अपने  पद पर सिर्फ एक या दो साल तक ही  रहेंगे,  इसके बाद पीएम की कुर्सी अनवर इब्राहिम संभालेंगे। वह इस समय जेल में हैं और बुधवार को रिहा किए जाएंगे। महातिर ने कहा कि उनकी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ मुकदमा कर सकती है। वह करोड़ों डॉलर के घोटाले में फंसे हुए हैं।

PunjabKesari

92 वर्षीय महातिर ने आम चुनाव में पिछले हफ्ते ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इसके बाद वह प्रधानमंत्री बनने वाले दुनिया के सबसे बुजुर्ग नेता बने। महातिर की अगुआई वाले चार दलों के विपक्षी गठबंधन ने छह दशक से मलेशिया की सत्ता पर काबिज नजीब के नेतृत्व वाले बारिसन नेशनल गठबंधन को शिकस्त दी थी। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने व वादा किया था कि जेल से रिहा होने पर 70 वर्षीय अनवर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।
PunjabKesari
महातिर के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल अनवर की पार्टी के खाते में सबसे अधिक सीटें आई थीं। बता दें कि महातिर जब बीती सदी के नौवें दशक में प्रधानमंत्री थे तब अनवर को उनका उत्तराधिकारी समझा जाता था लेकिन 1998 में राजनीतिक मतभेदों के चलते उन्होंने अनवर को पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद पद के दुरुपयोग और यौन उत्पीड़न मामले में अनवर को जेल भेज दिया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!