आतंकवाद के खात्मे के लिए पाक ने चुकाई भारी कीमत : मेजर गफूर

Edited By vasudha,Updated: 30 Apr, 2019 11:52 AM

major ghafoor says pak paid big price for elimination of terrorism

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों समेत 81000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था को भी करीब 300 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है...

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों समेत 81000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं या घायल हुए हैं। देश की अर्थव्यवस्था को भी करीब 300 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। सेना के प्रवक्ता मेजर जरनल आसिफ गफूर ने सोमवार को मीडिया से कहा कि पाकिस्तान ने देश से संगठित आतंकवाद के खात्मे के लिए भारी कीमत चुकाई है।
PunjabKesari

गफूर के अनुसार आतंकवाद की वजह से सशस्त्र बलों समेत 81000 से अधिक पाकिस्तानी मारे गए या घायल हुए। हम आज पूरे विश्वास, साक्ष्यों और तर्क के साथ यह कह सकते हैं कि पाकिस्तान में अब कोई संगठित आतंकवादी ढांचा नहीं है। इन अभियानों में कुल 17,531 आतंकवादी मारे गए और हथियारों के अलावा करीब 450 टन विस्फोटक बरामद किए गए।
PunjabKesari

गफूर ने बताया कि पाकिस्तानी सेना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कबीलाई इलाकों में पश्तूनों की समस्याओं को सुलझाने के लिए सभी प्रयास करेगी लेकिन उनका हिंसा में शामिल होना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शत्रुओं के हाथों की कठपुतली बन रहे लोगों (पश्तून तहफुज मूवमेंट) का समय अब पूरा हो गया है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!