अमेरिका की ईंधनों का परिवहन करने वाली बड़ी पाइपलाइन पर रैनसमवेयर हमला

Edited By Tanuja,Updated: 09 May, 2021 03:39 PM

major us pipeline halts operations after ransomware attack

रैनसमवेयर हमले के बाद पूरे ईस्ट कोस्ट में ईंधनों का परिवहन करने वाली अमेरिका की बड़ी पाइपलाइन ने अपना परिचालन रोक दिया है...

वाशिंगटन: रैनसमवेयर हमले के बाद पूरे ईस्ट कोस्ट में ईंधनों का परिवहन करने वाली अमेरिका की बड़ी पाइपलाइन ने अपना परिचालन रोक दिया है। व्हाइट हाउस अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि सरकार आपूर्ति संबंधी संभावित समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उपायों पर काम कर रही है और कई तरह के परिदृश्यों की योजना बना रही है।

 

विशेषज्ञों का कहना है कि हमले से गैसोलिन की आपूर्ति और कीमतों पर प्रभाव पड़ने की आशंका तब तक कम है, जब तक कि इसके कारण पाइपलाइन को बहुत लंबे समय तक बंद न रखना पड़े। रैनसमवेयर हमला ऐसा मालवेयर (दुर्भावना से बनाया गया सॉफ्टवेयर) होता है जो किसी कंप्यूटर सिस्टम को ब्लॉक कर देता है और उसका डेटा वापस करने या कंप्यूटर को फिर से खोल सकने के लिए फिरौती की मांग करता है। आपराधिक हैकर ऐसे साइबर हमलों को अंजाम देते हैं। कोलोनियल पाइपलाइन ने यह नहीं बताया कि किस चीज की मांग की गई और किसने मांग की है।

 

यह कंपनी ईस्ट कोस्ट पर उपभोग होने वाला 45 फीसदी ईंधन मुहैया कराती है। कंपनी पर हुआ यह हमला अहम ढांचों के बेहद नुकसानदेह साबित होने वाले साइबर हमलों की चपेट में आने की संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह प्रशासन के लिए नयी चुनौती लेकर आया है जो कुछ महीने पहले हुए हैकिंग संबंधी बड़े हमलों से अब भी निपट ही रही है। इसमें सरकारी एजेंसियों और कॉर्पोरेशन में बड़े पैमाने पर किया गया अतिक्रमण शामिल है जिसके लिए अमेरिका ने पिछले महीने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!