इस देश में पैसा कमाना हुआ आसान, बस बदलने होंगे बच्चों के नैपी

Edited By Isha,Updated: 25 Apr, 2018 11:40 AM

making money in this country is easy just change the children s nappy

आज के समय में हर कोई पैसे कमाने की और भागता है फइर चाहे उसे कोई भी काम करना पड़े हालही में यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) में एक एएसी ही जॉब निकली है जिसे करके आप आसानी से पैसा

इंटरनैशनल डेस्कः आज के समय में हर कोई पैसे कमाने की और भागता है फइर चाहे उसे कोई भी काम करना पड़े हालही में यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) में एक एएसी ही जॉब निकली है जिसे करके आप आसानी से पैसा कमा सकते ह ब, आपको बच्चों की नैपी बदलने होंगे। दरअसल यू.के. में जिन माता-पिता के पास अपने बच्चों की नैपी बदलने तक का समय नहीं है, जल्द ही वे ‘नैपी चेंजर्स’ (नैपी बदलने वालों) की सेवाएं ले सकेंगे।

यूनाइटेड किंगडम में एक पेरैंटिंग वैबसाइट इस काम के लिए पेशेवरों की नियुक्ति करने जा रही है। चाइल्डकेयर डॉट को डॉट यूके नामक वैबसाइट ने ‘नैनी 999’ नाम से अपनी नैपी बदलने की सेवा का विज्ञापन अप्रैल फूल मजाक के रूप में जारी किया था परंतु इस सेवा को लेने के इच्छुक माता-पिता की ओर से हुई अत्यधिक पूछताछ को देखने के बाद वैबसाइट ने इस मजाक को हकीकत में बदलने का फैसला किया है। वैबसाइट पर जारी एक पोस्ट कहती है, ‘अपनी वैबसाइट पर हमने नैपी बदलने की सेवा के लिए मांग में भारी वृद्धि देखी है। इसके चलते अब हम ‘नैपी 999’ नामक सेवा की शुरूआत करके नैपी से जुड़ी हर तरह की एमरजैंसी हेतु सेवा की पेशकश कर रहे हैं।’
PunjabKesari
वैबसाइट के अनुसार, ‘‘इस वर्ष अप्रैल फूल पर मजाक के रूप में हमें ऐसी सेवा का विज्ञापन देने का विचार सूझा था परंतु सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को 4 लाख से अधिक बार देखे जाने तथा इसे असली सेवा समझ कर इसे लेने के इच्छुक लोगों की ओर से बड़ी संख्या में पूछताछ किए जाने के बाद हमें लगा कि इस तरह की सेवा को वास्तव में शुरू किया जा सकता है।’’

इस सेवा को लेने वाले माता-पिता से हर नैपी बदलने के एवज में 5 पाऊंड लिए जाएंगे। टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली मशहूर ऑनलाइन कम्पनी ‘उबर’ की ही तरह वैबसाइट का लक्ष्य पूरे यूनाइटेड किंगडम में ‘नैपी चेंजर्स’ की नियुक्ति करके उनकी उपलब्धता सुनिश्चित बनाना है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!