मलेशिया ने चीन की मछली पकड़ने वाली 6 नावें जब्त कीं, हिरासत में लिए 6 कैप्टन और 54 क्रू मेम्बर्स

Edited By Anil dev,Updated: 12 Oct, 2020 11:35 AM

malaysia chinese fish crew members

मलेशिया की मैरीटाइम एनफोर्समेंट एजेंसी ने चीन की 6 मछली पकडऩे वाली नौकाओं को जब्त किया। ये नावें अवैध रूप से मलेशिया की समुद्री सीमा में स्थित जोहोर की खाड़ी में घुस गईं। इनमें सवार 60 चीनी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है। सूचना के आधार पर...

मलेशिया: मलेशिया की मैरीटाइम एनफोर्समेंट एजेंसी ने चीन की 6 मछली पकडऩे वाली नौकाओं को जब्त किया। ये नावें अवैध रूप से मलेशिया की समुद्री सीमा में स्थित जोहोर की खाड़ी में घुस गईं। इनमें सवार 60 चीनी नागरिकों को भी हिरासत में ले लिया गया है। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। 

मीडिया से बातचीत के दौरान मलेशियाई अधिकारी ने कहा कि सभी चीनी नागरिक हैं और उनकी आयु 31 से 60 के बीच है। उन्हें मर्चेंट शिपिंग अध्यादेश के तहत बुक किया गया है। ऐसे मामलों में, सभी चालक दल के सदस्यों पर लगभग 17 लाख रु। जुर्माना या जेल हो सकती है। उन्होने बताया कि हमें जोहोर पोर्ट अथॉरिटी से हमारी सीमा में कुछ नौकाओं के घुसने की सूचना मिली थी। हमारे गश्त दल ने इन्हें 2 से तीन समुद्री मील तक देखा। इनमें से तीन नावें एक-दूसरे के करीब चक्कर लगा रही थीं। इसमें 6 कैप्टन और 54 क्रू मेंबर सवार थे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!