मलेशिया ने तोड़ा चीन का सपना, 22 अरब डॉलर की परियोजनाएं रद्द

Edited By shukdev,Updated: 21 Aug, 2018 09:18 PM

malaysia shocks china 22 billion projects canceled

अमरीका को टक्कर देने के लिए चीन लगातार अपना वर्चस्व बढ़ा रहा है। लेकिन चीन की इस मंशा को मलेशिया ने जबरदस्त झटका दिया है। चीन वन बेल्ट वन रोड के जरिए मलेशिया में अपने उत्पादों के लिए बाजार बनाना चाहता है। मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने...

बीजिंग: अमरीका को टक्कर देने के लिए चीन लगातार अपना वर्चस्व बढ़ा रहा है। लेकिन चीन की इस मंशा को मलेशिया ने जबरदस्त झटका दिया है। चीन वन बेल्ट वन रोड के जरिए मलेशिया में अपने उत्पादों के लिए बाजार बनाना चाहता है। मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद ने स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट उनके देश के लिए फायदेमंद नहीं है।

PunjabKesariमलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने चीन यात्रा के दौरान वहां के अधिकारियों को स्पष्ट किया उनकी सरकार अपने यहां चीन की मदद से प्रस्तावित कुल 22 अरब डॉलर की तीन परियोजनाएं रद्द करेगी क्योंकि उनके कर्ज के उतारने का को रास्ता अभी नहीं दिखता। इन परियोजनाओं में मलेशिया के पूर्वी तट को दक्षिणी थाईलैंड और कुआलालंपुर से जोडऩे वाली रेल परियोजना तथा दो गैस पाइपलाइन परियोजनाएं शामिल हैं। चीन की पांच दिवसीय यात्रा के अंत में मताहिर ने कहा, कि मैंने चीनी नेताओं से स्पष्ट किया है क्योंकि हमें ईसीआरपीएल (पूर्वी तट रेल लिंक) नहीं चाहिए।

PunjabKesariउन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत ज्यादा धन उधार लेने की जरूरत होगी , उसका बोझ हम नहीं उठा सकते, भुगतान नहीं कर सकते हैं और मलेशिया को इस समय इन परियोजनाओं की जरूरत नहीं है, फिलहाल हमारी समस्या है कैसे वित्तीय घाटे को कम किया जाए। मताहिर इन दिनों राष्ट्रीय कर्ज को कम करने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि कुछ 250 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्यांग से सोमवार को मुलाकात के बाद मताहिर ने कहा कि उन्हें विश्वास है चीन मलेशिया की वित्तीय दिक्कतों को दूर करने में मदद करेगा।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!