मलेशियाई लड़की के अजब प्रेम की गजब कहानी, दुनिया रह गई भौचक्की !

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Aug, 2017 12:31 PM

malaysian tycoon s daughter gave up inheritance for love

आज हम आपको बता रहे हैं मलेशियाई लड़की के अजब प्रेम की गजब कहानी  जिसे जानकर दुनिया भौचक्की रह गई...

कुआलालंपुर: आज हम आपको बता रहे हैं मलेशियाई लड़की के अजब प्रेम की गजब कहानी  जिसे जानकर दुनिया भौचक्की रह गई । शायद यह आपको पहली नजर में फिल्‍मी कहानी लगी। एक मलेशियाई लड़की ने अपनी प्रेमी को पाने के लिए पिता की अरबों रुपए की संपत्ति को ठोकर मार दी। इस लड़की की मोहब्‍बत की कहानी आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल यह पूरी कहानी मलेशिया के एक बिजनैसमैन की बेटी की है। उसने अपने प्रेमी को पाने के लिए पिता की करीब 300 मिलयन डॉलर (करीब 19 अरब रुपए) की संपत्ति से किनारा कर लिया।

PunjabKesariअसल में  एंजेलिन फ्रांसिस खू  मलेशिया के अमीर कारोबारी खू के पेंग की बेटी हैं। के पेंग की ब्रिटिश लाइफस्टाइल एंड डिजाइन ब्रांड लॉरा ऐशले (Laura Ashley) और लग्जरी होटलों कॉर्प्स ग्रुप (Corus group) में बड़ी हिस्सेदारी है। अमरीका की मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने भी उनकी कुल संपत्ति 19 अरब रुपए (300 मिलियन डॉलर) आंकी थी। 2008 में के पेंग की बेटी एंजेलिन फ्रांसिस खू को को एक लड़के जेदीदाह फ्रांसिस से प्यार हो गया था।

PunjabKesariएंजेलिन का यह प्‍यार उसके पिता खू के पेंग को नागवार गुजरा। जेदीदाह पेशे से एक डेटा साइंटिस्‍ट है। हाल ही में  दिए एक इंटरव्यू में एंजेलिन ने बताया कि लड़की का शादी करने का मतलब पिता से संबंध तोड़ना होता है और मैं इसके लिए पिता की 19 अरब रुपएकी संपत्ति त्यागने को तैयार थी।

PunjabKesari

एंजेलिन ने कहा कि मेरा यकीन था कि मेरे पिता का फैसला गलत था, इसीलिए मैंने अपने फैसले को सही माना। आपके पास खूब पैसा हो सकता है, यह किसी वरदान से कम नहीं क्योंकि इससे आप काफी कुछ कर सकते हैं, लेकिन यह आपको काबू में रखता है। पैसा नेगेटिव कैरेक्टर को उभारता है और इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन सच तो यह है, मेरे लिए इससे पार पाना काफी आसान था। मैंने इसके बारे में एक बार भी नहीं सोचा।

एंजेलिन ने 2012 में अपने माता-पिता के तलाक की कहानी भी साझा की। वहीं, एंजेलिन के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने उसके फैसले का समर्थन किया तो कई ने उसकी आलोचना भी की। हालांकि ज्यादातर लोगों ने उनका समर्थन किया।


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!