इस शख्स ने साल भर खाई एक्सपायरी डेट वाली चीजें, फिर किया चौंकाने वाला खुलासा

Edited By Tanuja,Updated: 19 Jun, 2019 11:46 AM

man ate expired food for year to explains that expiry dates

खाने-पीने की चीजों में लिखी एक्सपायरी डेट को लेकर मॉम्स ऑर्गेनिक मार्केट के संस्थापक और CEO स्कॉट नैश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है...

वॉशिंगटनः खाने-पीने की चीजों में लिखी एक्सपायरी डेट को लेकर मॉम्स ऑर्गेनिक मार्केट के संस्थापक और CEO स्कॉट नैश ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अपना शॉकिंग दावा सही साबित करने के लिए पिछले साल स्कॉट नैश ने कुछ ऐसा किया जिसे करने से अमूमन लोग डरते हैं। उन्होंने दही की एक्सपायरी डेट खत्म होने के महीनों बाद उसे खाया। इसके बाद उन्होंने टॉर्टिलास को खाया, जिसकी एक्सपायरी डेट एक साल पहले निकल चुकी थी।

PunjabKesari

नैश का कहना है कि उन्होंने साल भर तक यह एक्सपेरीमेंट किया, जिसमें खाने पीने की चीजों की एक्सपायरी डेट निकलने के कई हफ्तों या महीनों के बाद भी उन्हें खाया। दरअसल, वह दिखाना चाहते थे कि खाने-पीने की चीजों में लिखी एक्सपायरी डेट का कोई मतलब नहीं होता है। बताते चलें कि हर खाने-पीने की चीज में उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है, जिसे देखकर लोग पता करते हैं कि यह सामान कितने दिनों के बाद खाने लायक नहीं रहेगा।

PunjabKesari

नैश ने कहा कि इस एक्सपेरीमेंट के बाद मैं इस जान गया हूं कि खाद्य पदार्थों पर लगे लेबल पर लिखी तारीखों का खाद्य सुरक्षा से बहुत कम लेना देना है। कई मामलों में एक्सपायरी डेट यह इंगित नहीं करती हैं कि वह भोजन खाने के लिए कब सुरक्षित नहीं होगा। बल्कि इसमें वे तारीख दी जाती हैं, जब निर्माता को यह लगता है कि इस तरीख के बाद वे अच्छा स्वाद नहीं दे सकेंगी। कुछ खाद्य पदार्थ जैसे डेली मीट, अनपॉश्चेराइज्ड मिल्क और चीज और आलू जैसे प्रिपेयर्ड फूड्स जिन्हें आप गर्म नहीं करते हैं, उन्हें सुरक्षा कारणों से उनके उपयोग की तारीख (एक्सपायरी डेट) निकल जाने के बाद फेंक दिया जाना चाहिए।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि लैंडफिल साइट्स में भोजन की बर्बादी मीथेन गैस पैदा करती है, जो एक ग्रीन हाउस गैस है। यह कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में वायुमंडल में गर्मी पैदा करने में 28 से 36 गुना अधिक प्रभावी है। इस तरह खाने की बर्बादी करके आप सिर्फ कैलोरी और पैसे की बर्बाद नहीं करते हैं, बल्कि आप उन सभी संसाधनों को बर्बाद कर रहे हैं, जो उस भोजन को उगाने, पैकेजिंग करने और परिवहन करने में इस्तेमाल किए गए थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!