वायग्रा को लेकर पत्नी के सामने  खुली पोल,  कंपनी पर ठोका  मुकद्दमा

Edited By Tanuja,Updated: 05 Jun, 2018 10:12 AM

man sues cvs employee revealed his secret prescription of viagra

अमरीका में एक शख्स ने वायग्रा लेने का राज उजागर करने पर न्यूयॉर्क की एक फार्मेसी पर  मुकद्दमा ठोक दियी है। शख्स का आरोप है कि कंपनी के एक कर्मचारी ने उसके मना करने पर भी उसकी पत्नी को उसकी वायग्रा लेने की बात बता दी, जिससे उसकी शादी टूट गई...

 न्यूयॉर्कः अमरीका में एक शख्स ने वायग्रा लेने का राज उजागर करने पर न्यूयॉर्क की एक फार्मेसी पर  मुकद्दमा ठोक दियी है। शख्स का आरोप है कि कंपनी के एक कर्मचारी ने उसके मना करने पर भी उसकी पत्नी को उसकी वायग्रा लेने की बात बता दी, जिससे उसकी शादी टूट गई।

न्यूयॉर्क पोस्ट  के मुताबिक पिछले वर्ष माइकल फेनबर्ग  ने लॉन्ग आइसलैंड के मेरिक रोड स्थित सीवीएस फार्मेसी से वायग्रा खरीदी थी। उसने दवाएं मुहैया कराने वाले फार्मेसी के एक आदमी से कहा था कि वह बिल में वायग्रा को न जोड़े। उसने कहा था कि वह वायग्रा को इंश्योरेंस में रखने के बजाय उनका भुगतान कर देगा। फेनबर्ग ने 100 एमजी वायग्रा की पांच डिब्बियां खरीदी थीं।

न्यूयॉर्क पोस्ट के हाथ लगे मुकद्दमे की कॉपी में भी यह बात जाहिर है कि फेनबर्ग ने सीवीएस के कर्मचारी को खास तौर पर कहा था कि वह उसके इंश्योरेंस में वायग्रा की बात न जोड़े। फेनबर्ग का आरोप है कि कई दिनों के बाद उसकी पत्नी ने जब अपनी दवाओं के काम से फार्मेसी को फोन लगाया तो कर्मचारी ने उसकी वायग्रा वाली बात पत्नी को बता दी। फेनबर्ग ने कहा है कि इस राज के खुल जाने के बाद उसकी शादी टूट गई है लेकिन उसने यह नहीं बताया गया है कि शादी टूटी कैसे। 

मुकद्दमे में कहा गया है कि फार्मेसी ने शख्स की निजता का उल्लंघन किया है क्योंकि सीवीएस ने उसकी इजाजत के बिना ही उसकी पत्नी को संघीय स्वास्थ्य बीमा पोर्टेबिलिटी और जवाबदेही अधिनियम के तहत उसकी स्वास्थ्य देखभाल विवरण संबंधी जानकारी दे दी।< ऐसा कहा जा रहा है फार्मेसी ने अनुचित तरीके से फेनबर्ग की पत्नी को सूचना दी कि वायग्रा को इंश्योरेंस के तहत नहीं रखा जा रहा है। फेनबर्ग ने अपने मुकदमे में दावा किया है कि उसकी पत्नी को उसकी दावओं के बारे में जानने का कोई अधिकार नहीं है।  इस अनुभव से गुजरने पर उसे गंभीर मानसिक चोट और भावनात्मक नुकसान पहुंचा है।


 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!