मंगल ग्रह परऔर बढ़ी  जीवन की संभावना, मिली भूमिगत झील

Edited By Tanuja,Updated: 26 Jul, 2018 03:01 PM

mars has a vast underground reservoir of water

मंगल  ग्रह पर जीवन की संभावना और बढ़ गई है।इस  लाल ग्रह पर अब पहली बार विशाल भूमिगत झील का पता चला है जिससे वहां अधिक पानी  से जीवन की उपस्थिति की संभावना पैदा हो गई  है...

न्यूयार्कः मंगल  ग्रह पर जीवन की संभावना और बढ़ गई है।इस  लाल ग्रह पर अब पहली बार विशाल भूमिगत झील का पता चला है जिससे वहां अधिक पानी  से जीवन की उपस्थिति की संभावना पैदा हो गई  है।  अमेरिकी जर्नल साइंस में प्रकाशित अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि मार्सियन हिम खण्ड के नीचे अवस्थित झील 20 किलोमीटर चौड़ी है। यह मंगल ग्रह पर पाया गया अब तक का सबसे बड़ा जल निकाय ।  

ऑस्ट्रेलिया के स्विनबर्न विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर एलन डफी ने कहा इसे शानदार उपलब्धि करार देते हुए कहा कि इससे जीवन के अनुकूल परिस्थितियों की संभावनाएं खुलती हैं। गौरतलब है कि इससे पहले अमरीरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने गुरुवार को घोषणा की कि मंगल पर 2012 में उतरे खोजी रोबोट क्यूरियोसिटी को चट्टानों में तीन अरब साल पुराने कार्बनिक अणु मिले हैं।  यह खोज इशारा करती है कि उस समय इस ग्रह पर जीवन रहा होगा

नासा के सौर प्रणाली अन्वेषण विभाग के निदेशक पॉल महाफी ने कहा कि यह एक रोमांचक खोज है, हालांकि फिर भी इससे इस बात की पुष्टि नहीं होती कि अणुओं का जन्म कैसे हुआ। इस तथ्य के बावजूद कि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ये अणु कैसे निर्मित हुए थे, नासा ने कहा है कि इस प्रकार के कण मंगल ग्रह पर काल्पनिक सूक्ष्मजैविकी के खाद्य स्रोत हो सकते हैं।  मैरीलैंड में स्थित नासा के गोर्डाड स्पेस सेंटर की जेनिफर एगनब्रोड ने कहा कि मंगल ग्रह पर पाए गए कार्बनिक अणु जीवन के विशिष्ट प्रमाण प्रदान नहीं करते हैं, क्योंकि वे 'गैर-जैविक' चीजों के हो सकते हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!