फजलुर रहमान की पाक सेना को चेतावनी-"बंद करो दखलअंदाजी", मरयम पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार

Edited By Tanuja,Updated: 22 Oct, 2020 05:17 PM

maryam may arrest in pakistan

पाकिस्तान में विपक्षी दलों के एक्शन से सेना और इमरान सरकार बौखला गई है। सेना की मदद से चल रही इमरान खान सरकार को अब तख्तापलट की चिंता सताने लगी है

इस्लामाबादः पाकिस्तान में विपक्षी दलों के एक्शन से सेना और इमरान सरकार बौखला गई है। सेना की मदद से चल रही इमरान खान सरकार को अब तख्तापलट की चिंता सताने लगी है। इसकी मिसाल PDM की रैली के दौरान दिखी जब पाक सररकार ने नवाज शरीफ के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरयम नवाज पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। उनको जमानत की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो जमानत उल्लंघन का मामला तैयार कर रहा है और उनकी जमानत रद्द की जा सकती है।

 

उधर, सिंध पुलिस ने सेना और इमरान सरकार से मोर्चा लेने का मन बना लिया है और जल्द ही पुलिस की एक बड़ी हड़ताल भी देखने को मिल सकती है। इससे पहले मरयम के पति मुहम्मद सफदर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि, उनको कुछ देर बाद जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था। पाकिस्तान के इतिहास में शायद ये पहली बार है जब ऐसा आरोप लगा है कि पुलिस के एक बड़े अफ़सर नवाज के दामाद को ही 'अगवा' कर लिया गया और उनसे ज़बरदस्ती एक नेता को गिरफ़्तार करवाने के लिए दस्तखत करवाए गए। अब पुलिस वालों ने इसे अपनी इज्जत का मामला बना लिया और फिर अफसर और उनके एक दर्जन से ज़्यादा दूसरे अफसरों ने दो महीने के लिए छुट्टी पर जाने का आवेदन डाल दिया। इसके बाद पुलिस अफसरों ने अपनी छुट्टी की अर्कोजी  और 10 दिन के लिए टाल दिया है।

 

इस मामले को लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। हालांकि, दोनों के बीच टकराव इस घटना से कुछ समय पहले ही शुरू हो गया था और इस हफ़्ते जो भी हुआ वो उसी की एक कड़ी है।   विपक्षी दलों  के पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM)  के अध्यक्ष व जमीयत उलमा-ए-इस्लाम (एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तानी सेना को चेतावनी दी कि वह सरकार और पुलिस के मामलों में दखल देना बंद करे, अन्यथा देश में एकता नहीं रह पाएगीय़ रहमान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कराची की हालिया घटनाओं से साफ हो गया है कि पाकिस्तान में हर चीज पर सेना का सख्त नियंत्रण है।

 

उधर, मरयम के पति मुहम्मद सफदर की गिरफ्तारी से नाराज चल रहे सिंध पुलिस के तेवर अब नरम पड़ गये हैं। सिंध के पुलिस प्रमुख मुश्ताक महार ने छुट्टी पर जाने का फैसला टाल दिया है और उन्होंने अपने अधिकारियों से भी देश के व्यापक हित में 10 दिनों के लिए छुट्टी टालने को कहा है।बता दें कि सफदर की गिरफ्तारी के हालात की सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा द्वारा जांच का आदेश दिए जाने के बाद पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों से यह अनुरोध किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!