जापान के जहाज से तेल रिसाव के बाद मॉरीशस ने की पर्यावरण आपातकाल की घोषणा

Edited By Pardeep,Updated: 08 Aug, 2020 11:48 PM

mauritius declares state of emergency after oil spill from japanese ship

हिंद महासागर स्थित में भारत के पड़ोसी मॉरीशस ने  तट पर फंसे जापानी जहाज से कई टन ईंधन का रिसाव शुरू होने के बाद शुक्रवार देर रात ''पर्यावरणीय आपातकाल'' का ऐलान कर दिया। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में उन पर्यावरणीय इलाकों के पास पानी में गहरे रंग का...

मॉरीशस: हिंद महासागर स्थित में भारत के पड़ोसी मॉरीशस ने  तट पर फंसे जापानी जहाज से कई टन ईंधन का रिसाव शुरू होने के बाद शुक्रवार देर रात 'पर्यावरणीय आपातकाल' का ऐलान कर दिया। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में उन पर्यावरणीय इलाकों के पास पानी में गहरे रंग का तैलीय पदार्थ फैलता दिखा जिन्हें सरकार ने 'बेहद संवेदनशील' बताया है। 
PunjabKesari
फ्रांस से की मदद की अपील
मॉरीशस ने कहा है कि जापानी शिप एमवी वाकाशिओ में करीब 4 हजार टन ईंधन भरा था, जिसके रिसाव को बेहद खतरनाक बताया गया है। देश के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने इससे पहले दोपहर में कहा था कि उनकी सरकार मदद के लिए फ्रांस से अपील कर रही है। उन्होंने ये भी कहा था कि रिसाव के रूप में आई ये आपदा करीब 13 लाख आबादी वाले उनके देश के लिए 'खतरा' है जो पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है।
PunjabKesari
वहीं कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रभावों की वजह से पहले से ही बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने कहा, 'हमारे देश के पास फंसे हुए पोतों को फिर से प्रवाहमान बनाने का कौशल और विशेषज्ञता हासिल नहीं है, इसलिए मैंने फ्रांस और राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों से मदद की अपील की है।' उन्होंने कहा कि खराब मौसम से कार्रवाई करना असंभव हो गया है और 'मुझे इस बात की चिंता है कि रविवार को क्या होगा जब मौसम और खराब हो जाएगा।'
PunjabKesari
खराब मौसम के चलते हालात और बिगड़ गए
पीएम के मुताबिक “उनके देश के पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए न तो कोई तैयारी है और न ही ऐसी आपदा का सामना करने का तकनीकि कौशल है, इसलिए मैने फ्रांस और राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो से मदद की अपील की है। अपने बयान में उन्होने ये भी कहा कि खराब मौसम के चलते हालात और बिगड़ गए हैं और मुझे चिंता है रविवार तक और मुश्किल बढ़ सकती है। ऑनलाइन शिप ट्रैकर में देखा गया कि पनामा का झंडा लगा ये जहाज चीन से ब्राजील जा रहा था। और इसकी निचली सतह में दरार का पता चलते ही, टीम ने शिप को खाली कराने की मुहिम शुरू की थी। वहीं हालात काबू करने के लिए करीब 400  सी बूम (Sea booms) लगाए गए हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!