पुरुषों के हाथ की पकड़ की मजबूती बताएगी कितनी है आपकी शादी की संभावना

Edited By Isha,Updated: 27 Apr, 2018 04:38 PM

men s hand grip strength may predict marriage prospects

हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक जिन लड़कों की हाथ की पकड़ मजबूत रहती है उनकी शादी की संभावना कमजोर पकड़ वाले लड़कों की शादी के मुकाबले ज्यादा होती है। इसमें ये संकेत भी

न्यूयॉर्कः हाल में हुए एक अध्ययन के मुताबिक जिन लड़कों की हाथ की पकड़ मजबूत रहती है उनकी शादी की संभावना कमजोर पकड़ वाले लड़कों की शादी के मुकाबले ज्यादा होती है। इसमें ये संकेत भी मिले हैं महिलाएं उन पुरुषों को तरजीह देती हैं जो शक्ति और ताकत का संकेत देते हैं। अमरीका में कोलंबिया यूनिर्विसटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि हाथ की पकड़ स्वास्थ्य का एक स्थापित पैमाना है और पूर्व में यह हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे और मृत्यु - दर की भविष्यवाणी करने और स्वतंत्र रूप से इससे उबरने की क्षमता से भी जुड़ी है।   

कोलंबिया एजिंग सेंटर के प्रोफेसर वेगार्ड स्किरबेक ने कहा ,‘‘ हमारे नतीजों से यह संकेत मिलता है कि महिलाएं शादी की बात आने पर उन पार्टनर को पसंद करती हैं जो मजबूती और शक्ति का संकेत देते हैं। जर्नल एसएसएम - पॉपुलेशन हेल्थ में प्रकाशित अध्ययन के एक शोधकर्ता स्किरबेक ने कहा कि अगर लंबे जीवनकाल वाली महिला स्वस्थ पुरुष से विवाह करती है तब दोनों एक दूसरे की देखभाल करने की भूमिका से बच सकते हैं जबकि कम स्वस्थ पुरुष अविवाहित रहते हैं उन्हें सहायता के लिए किसी और की तरफ देखना होता है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!