माइकल तूफान ने अब तक ली 16 लोगो की जान, बचे लोगों को ढूंढने का काम जारी

Edited By Isha,Updated: 13 Oct, 2018 10:10 AM

michael storm has so far taken the lives of 16 people finding the survivors

फ्लोरिडा शहर में आए तूफान माइकल के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर कम से कम 16 हो गई है। तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढने का काम जारी रखे हुये है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है।  फ्लोरिडा शहर...

इंटरनैशनल डेस्कः फ्लोरिडा शहर में आए तूफान माइकल के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर कम से कम 16 हो गई है। तलाश एवं बचाव अभियान दल मलबों को हटाकर जीवित बचे लोगों और शवों को ढूंढने का काम जारी रखे हुये है, ऐसे में मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका है।  फ्लोरिडा शहर के गवर्नर रिक स्कॉट ने बताया कि मेक्सिको बीच तबाह हो गया है।
PunjabKesari
इस शहर में बुधवार को कैटेगरी 4 का तूफान माइकल आया था। मेक्सिको की खाड़ी में स्थित 1,000 लोगों की आबादी वाले शहर का दौरा करने के बाद स्कॉट ने बताया,  कि ऐसा लगा जैसे बम विस्फोट हो गया है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे यह युद्ध क्षेत्र है। बचाव दल ने शुक्रवार को मलबों के नीचे दबे पीड़ितों की तलाश के काम में खोजी कुत्तों की मदद ली। संघीय आपात प्रबंधन एजेंसी (फेमा) के प्रमुख ब्रॉक लॉन्ग ने मरने वालों की संख्या बढऩे की आशंका जताई है।
 PunjabKesari   
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!