बच्ची की बीमारी को मामूली बुखार समझ मां ने किया इग्नोर, सच्चाई जान पैरों तले से खिसकी जमीन

Edited By Isha,Updated: 01 Nov, 2018 11:30 AM

midland mom wants answers about mystery illness that paralyzed her daughter

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक मां ने अपनी बेटी की बीमारी को मामूली बुखार समझ कर इग्नोर कर दिया, पर जब सच्चाई सामने आई तो मां के पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि कैसे उसकी बेटी देर रात बीमार पड़ जाती है।

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली एक मां ने अपनी बेटी की बीमारी को मामूली बुखार समझ कर इग्नोर कर दिया, लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो मां के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। दरअसल, यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि कैसे उसकी बेटी एक बार देर रात बीमार पड़ गई। महिला को लगा कि उसे मामूली बुखार है और उसने बुखार की दवा देकर बच्ची को सुला दिया। अचानक रात 2 बजे वो बच्ची को देखने के लिए उठी तो पाया कि उसे लकवा मार गया है। काफी दिनों तक बच्ची को लेकर उसके माता-पिता इलाज के लिए इधर- उधर घूमते रहे। आखिरकार, ऐबीगेल की बीमारी का पता चला। 
PunjabKesari
न्यूरोलॉजिस्ट ने बताया कि उसे दिमाग से संबंधित बीमारी है। उसे Acute Flaccid Myelitis नामक बीमारी ने जकड़ लिया था। जब डॉक्टर्स इस नतीजे पर पहुंचे तब तक ऐबीगेल के दाहिने फेफड़े ने भी काम करना बंद कर दिया। डॉक्टर्स न ऐबीगेल को तत्काल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा। उसके शरीर में कई तरह की पाइपें जोड़ी। तीन हफ्ते तक रेस्पिरेटरी ट्रीटमेंट के साथ उसे प्लाज्मा ट्रीटमेंट दिया गया। डॉक्टर्स बताते हैं कि बीमारी की वजह से उसके दिमाग के सिग्नल मसल्स तक पहुंचना बंद हो गए थे, जिससे उसका पूरा शरीर शिथिल हो गया था। धीरे-धीरे ऐबीगेल की रिकवरी शुरू हुई और 2 महीने में वह पूरी तरह ठीक हो गई। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!